Saree Border Hacks: पुरानी साड़ी की बॉर्डर का जुगाड़, प्लेन ब्लाउज में 5 तरीकों से करें यूज

Published : Jul 16, 2025, 07:00 PM IST
4 ways to Reuse Old saree border for plain blouse Designing

सार

DIY saree border blouse: हर किसी के घर में अलमारी में पुरानी बॉर्डर साड़ियां रहती हैं। उनकी खूबसूरत बॉर्डर देखने में अब भी शानदार लगती है। ऐसे में क्यों ना इन बॉर्डर्स को रीयूज कर अपने सिंपल ब्लाउज को नया डिजाइनर लुक दिया जाए। आइए जानते हैं कैसे?

हर किसी के घर में अलमारी के किसी कोने में पुरानी साड़ियां जरूर रखी होती हैं। ये वही साड़ियां हैं जिन्हें कभी आपने बड़े प्यार से खरीदा था या फिर किसी ने खास मौके पर गिफ्ट की थीं। लेकिन आजकल की फैशन और ट्रेंड में उनका पहनना उतना आसान या पसंद का नहीं रह गया। अगर आपके पास भी ऐसी साड़ियां हैं जो आप पहनना नहीं चाहतीं, लेकिन उनकी बॉर्डर का काम अब भी एकदम नया और शाइनी है, तो क्यों ना इन्हें फिर से इस्तेमाल किया जाए? दरअसल, इन पुरानी साड़ियों की बॉर्डर को आप अपने सिंपल प्लेन ब्लाउज पर लगाकर उन्हें एकदम नया डिजाइनर लुक दे सकती हैं। चाहे शादी-पार्टी का मौका हो या कोई भी तीज-त्योहार, ऐसा ब्लाउज पहनते ही हर कोई पूछेगा – कहां से बनवाया? तो चलिए, जानते हैं कैसे पुरानी साड़ी की बॉर्डर से अपने ब्लाउज को दें नया और यूनिक लुक और हर किसी को करें इंप्रेस।

बॉर्डर को ब्लाउज की स्लीव पर लगाएं 

अगर आपके पास साड़ी की गोल्डन, सिल्वर या मल्टीकलर बॉर्डर है तो उसे काटकर अपने प्लेन ब्लाउज की स्लीव पर लगा दें। इससे ब्लाउज को instantly ट्रेडिशनल और फेस्टिव लुक मिलेगा। ये तरीका सिंपल कॉटन ब्लाउज पर भी बेहतरीन लगेगा और शादी-पार्टियों में भी लोग तारीफ किए बिना नहीं रहेंगे।

और पढ़ें - No सिंपल! चुनें 10 फैशनेबल Necklines, महंगा सूट ना करें बर्बाद

ब्लाउज के बैक नेक पर बॉर्डर लगाएं 

प्लेन ब्लाउज के बैक नेकलाइन पर पुरानी साड़ी की बॉर्डर को डिजाइन के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं। डीप बैक नेक या राउंड नेक ब्लाउज के बैक पर इसे लगाने से पूरी स्टाइल ही बदल जाएगी। चाहें तो पूरे बैक पर बॉर्डर को V शेप या U शेप में भी डिजाइन कर सकती हैं।

ब्लाउज के फ्रंट में पट्टी बनाकर लगाएं 

अगर आपका ब्लाउज बिल्कुल प्लेन है तो उसकी फ्रंट नेकलाइन पर बॉर्डर की पतली पट्टी लगाएं। इससे ब्लाउज पार्टी वियर लुक देगा। खासकर जब आपका ब्लाउज और साड़ी प्लेन हो, तब ये आइडिया एकदम परफेक्ट रहेगा।

बॉर्डर को ब्लाउज के हेम पर लगाएं 

ब्लाउज की लेंथ के नीचे यानी हेमलाइन पर बॉर्डर लगाने का ट्रेंड एवरग्रीन है। इससे ब्लाउज हैवी दिखेगा और अगर आप इसे साड़ी की मैचिंग बॉर्डर से बनाएंगी तो बिल्कुल रेडीमेड डिजाइनर पीस लगेगा।

और पढ़ें - 300 वाला स्ट्रेट सलवार सूट लगेगा 3000 का, इन हैक्स से करें रीडिजाइन

बॉर्डर को बटन पैनल में इस्तेमाल करें 

फ्रंट ओपन ब्लाउज या शर्ट स्टाइल ब्लाउज हो तो उसकी बटन पैनल पर बॉर्डर लगाएं। ये आइडिया इंडो-वेस्टर्न लुक के लिए भी बेहतरीन रहेगा और आपके प्लेन ब्लाउज को नया फैशनेबल लुक देगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

डिग्री कॉलेज की प्रोफेसर की शालीनता के होंगे चर्चे, पहनें 6 शर्ट ब्लाउज
दीपिका की तरह पहनें पटोला दुपट्टा, प्लेन कुर्ते की दोगुनी हो जाएगी शान