भरी महफिल में होगा जलवा कायम! खास मौके के लिए चुनें सुरभि ज्योति से 4 ब्लाउज डिजाइंस

Published : Jul 16, 2025, 06:46 PM IST
surbhi jyoti latest blouse design

सार

Surbhi jyoti latest blouse design: पार्टी के लिए सुरभि ज्योति के फ्लोरल, हॉल्टर नेक और स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन से लें इंस्पिरेशन। प्लेन साड़ियों के साथ ट्राई करें फैंसी लुक। 

पार्टी वियर के लिए अगर आप ब्लाउज डिजाइन के बारे में सोच रही हैं तो टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति के लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं। लहंगे से लगाकर साड़ी तक में सुरभि एक से बढ़कर एक ब्लाउज पहनती हैं। आप दर्जी को ब्लाउज का डिजाइन दिखाएं और फैंसी लुक को रीक्रिएट करें।

फ्लोरल स्क्वायर नेक ब्लाउज डिजाइन

टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति फ्लोरल एंब्रॉयडरी वाला ब्लाउज डिजाइन लहंगे के साथ पेयर किया है। डीप नेकलाइन ब्लाउज उनके लहंगे के लुक को परफेक्ट बना रहा है। सिर्फ ब्लाउज के फ्रंट में नहीं बल्कि आस्तीन में भी सेम वर्क किया गया है। आप प्लेन साड़ी या फिर हल्के फैब्रिक की साड़ी के साथ हैवी एंब्रायडरी ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।

नूडल स्ट्रेप ब्लैक-व्हाइट ब्लाउज

सुरभि ज्योति ने ब्लैक और व्हाइट बॉर्डर से सजी साड़ी के साथ नूडल स्ट्रेप वाला हॉल्टर नेक ब्लाउज पहना है। ब्लाउज की खासियत उसमें इस्तेमाल किया गया ब्लैक एंड व्हाइट कलर है जो कि उनकी साड़ी के साथ परफेक्ट मैच हो रहा है। आप ऑर्गेंजा प्लेन साड़ियों के साथ ऐसा ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।

प्लेन स्लीवलेस सिल्क ब्लाउज डिजाइन 

 

आपको अपनी अलमारी में ब्लैक व्हाइट और रेड कलर का सिल्क स्लीवलेस ब्लाउज जरूर रखना चाहिए। ऐसे ब्लाउज को कई सड़ियों के साथ आसानी से मैच कराया जा सकता है। सुरभि ने पर्पल कलर की साड़ी के साथ स्लीवलेस डीप नेकलाइन ब्लाउज पहना है। आप भी ऐसा लुक यू नेकलाइन या फिर स्क्वायर नेकलाइन के साथ भी रीक्रिएट करा सकती हैं। 

डबल स्ट्रेन सीक्वेन ब्लाउज

सिल्क की साड़ी के साथ सुरभि ने डिफरेंट कलर के सीक्वेंन वर्क वाले डबल स्ट्रैप ब्लाउज पहने हैं। कर्वी गर्ल्स के ऊपर ऐसे ब्लाउज खूब अच्छे लगते हैं। आप भी ऑनलाइन इस तरह के ब्लाउज हजार रुपए के अंदर मंगा सकती हैं।

और पढ़ें: इन लुक्स के सामने साड़ी-सूट लगेंगे पुराने! रक्षाबंधन में चुनें मृणाल ठाकुर से फैंसी ड्रेस

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

शादी में चमकेंगी आप ही आप, पहनें राशि खन्ना सी सुंदर मिरर वर्क लहंगा
Golden Clutch: गोल्डन क्लच के 5 सुंदर डिजाइंस, साड़ी-लहंगा पर करेंगे खूब मैच