Summer Footwear: गर्मियों में 5 ट्रेंडिंग फुटवियर देंगे कंफर्ट और स्टाइल, देखते ही लोग कहेंगे वाह क्या बात है

Published : May 28, 2023, 06:30 PM ISTUpdated : May 28, 2023, 08:05 PM IST
Summer Footwear

सार

Summer Footwear Tips: क्या आपका फैशन इस गर्मी के मौसम में फुटवियर की वजह से फीका पड़ रहा है? घबराइए नहीं, क्योंकि हम आपको बताने वाले हैं 5 ट्रेडिंग फुटविक के बारे में जिन्हें आप अपने वार्डरोब में शामिल कर अपने लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं। 

Best Footwear for Summer: महिलाएं घूमने की शौकीन होती हैं और अक्सर स्टाइलिश कपड़ों का चुनाव करती हैं। हालांकि जब बात गर्मी के मौसम की आती है तो वो फुटवियर को नजरअंदाज कर देती हैं और इसी वजह से उनका स्टाइल फीका पड़ जाता है। दरअसल गर्मी में ऐसे फुटवियर की जरूरत होती है जो स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ कंफर्टेबल भी हो। तो अगर आप पूरे लुक को खूबसूरत बनाना चाहती हैं तो अपने वार्डरोब में कुछ खास फुटवियर को जरूर शामिल करें। तो आइए जानते हैं गर्मियों के लिए 5 बेस्ट फुटवियर।

1- फ्लैट्स

गर्मियों के मौसम में फ्लैट्स सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं। फ्लैट्स को आप ऑफिस, पार्टी या फिर कैजुअल आउटिंग में भी पहनकर जा सकती हैं। खास बात ये है कि फ्लैट्स में आपको पंजाबी जूती और कोल्हापुरी चप्पल जैसे वैराइटी भी आसानी से मारकेट में मिल जाती है। सबसे अच्छी बात ये है कि ये पैटर्न वेस्टर्न और ट्रेडीशनल दोनों के साथ अच्छा लगता है।

2- लोफर

ये फुटवियर पहनने में बहुत ही कम्फर्टेबल होते हैं और आपकी पर्सनालिटी को इन्हैंस कर कर देते हैं। ये पहनने में कम्फर्टेबले होते हैं और ये दिखने में बहुत ही सिंपल रहते हैं।

3- कैजुअल रनिंग शूज

सर्दी हो या फिर गर्मी, आप हमेशा अपने कलेक्शन में कैजुअल रनिंग शूज बिना किसी डाउट के रख सकते हैं। ये आपको हर जर्नी में सुखद अनुभव कराते हैं और सबसे आरामदायक होते हैं।

4- कॉर्क सैंडल

कॉर्क सैंडल किसी भी समर आउटफिट के साथ परफेक्ट होते हैं। चाहे कोई भी अवसर हो, आप हमेशा इसमें बहुत कम्फर्टेबल रहते हैं। ये बेसिक रफ स्टनर होते होने के साथ बहुत आरामदायक हैं। खासतौर पर ब्लैक और वाइट हमेशा स्टाइलिश दिखते हैं।

5- एस्पाड्रिल्स

बीच और बार के लिए एस्पाड्रिल्स हमेशा ट्रेडिशनल रहे हैं। इसमें फ्लिप-फ्लॉप का एक स्टाइलिश ऑप्शन रहता है। क्योंकि इस तरह के फुटवियर में आपके पैर गर्मियों में सांस ले सकते हैं और ये बहुत की आसानी से पहनने में आ जाते हैं।

और पढ़ें- Anupamaa जैसा सटल मेकअप घर पर करें ट्राई, 30 पार भी चेहरा दिखेगा फ्रेश

और पढ़ें- 7 स्टेप में पाएं अनुष्का शर्मा जैसी चमकदार स्किन

PREV

Recommended Stories

Extreme Cold में भी लगेंगे बेहद क्यूट, कॉलेज गर्ल के लिए विंटर आइडिया
Sensitive Skin के लिए बेस्ट है ये 5 बजट Moisturizers, तुरंत देगा राहत