- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- Anupamaa जैसा सटल मेकअप घर पर करें ट्राई, 30 पार भी चेहरा दिखेगा फ्रेश
Anupamaa जैसा सटल मेकअप घर पर करें ट्राई, 30 पार भी चेहरा दिखेगा फ्रेश
- FB
- TW
- Linkdin
घर पर करें सटल मेकअप
शादियों का सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में हर कोई सबसे हटकर और खूबसूरत दिखना चाहता है। इसके लिए लोग तरह-तरह के कॉस्मेटिक ट्राई करते हैं,हालांकि इस भरी गर्मी में भारी मेकअप करना भी बहुत मुश्किल हो जाता है। फिर भी सभी की चाहत है कि वो सिंपल और अट्रैक्टिव दिखें। इसीलिए हम आपके लिए अनुपमा का खास सटल मेकअप लेकर आए हैं। जिसे करना ना सिर्फ बेहद आसान है बल्कि इसे आप किसी भी इवेंट में आजमा सकते हैं। सटल मेकअप हमेशा सबसे डीसेंट और खूबसूरत लुक देता है।
स्किप ना करें प्राइमर
प्राइमर कई लोगों को बस एक एक्सट्रा स्टेप लगता है लेकिन ऐसी लगती कभी ना करें। क्योंकि प्राइमर आपकी स्किन को फाउंडेशन के लिए तैयार करता है। साथ ही सटल लुक के लिए प्राइमर ही है जो एजिंग स्किन और डल फेस की समस्या को खत्म करता है। इसलिए सबसे पहले प्राइमर लगाएं।
वॉटर बेस फाउंडेशन
जब भी हम मेकअप करते हैं तो हमारा बेस हमेशा सबसे अच्छा होना चाहिए। क्योंकि उसी से मेकअप उभर कर आता है। सटल मेकअप के लिए चेहरे पर वॉटर बेस फाउंडेशन का उपयोग करें। इससे चेहरे पर ग्लो आता है साथ ही फेस पर मेकअप हल्का लगता है।
दाग धब्बों को दें कवरेज
अब अगर आपके चेहरे पर दाग धब्बे है तो घबराइए नहीं क्योंकि हमारे पास इसका भी सॉल्यूशन है। फाउंडेशन के बाद आप कंसीलर का इस्तेमाल कर सकते है। कंसीलर लगाने से चेहरे के दाग धब्बे साफ हो जाएंगे। वैसे आप फाउंडेशन को स्किप कर केवल कंसीलर भी चुन सकती हैं। इससे आपका लुक नेचुरल नजर आएगा।
लाइट शेड का चुनें आई मेकअप
सटल मेकअप के लिए आप हमेशा लाइट शेड का ही इस्तेमाल करें। आप मैट आई शैडो में खासतौर पर ब्राउन शेड का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके साथ आप आंखों पर लूज ग्लिटर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। ग्लिटर शेड का अपनी स्किन टोन और कलर के हिसाब से ही चुनें।
लाइट लिपस्टिक
अब बारी आती है लिपस्टिक की। हमेशा ध्यान रखें कि सटल मेकअप लुक के लिए लाइट शेड लिपस्टिक का इस्तेमाल करें। आप पिंक और ब्राउन शेड की लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकते हैं। आखिर में लाइट ब्लशर और हाइलाइट का इस्तेमाल करना ना भूलें।