
Nude Lipstick Shades For Festivals: सावन, तीज, राखी और जन्माष्टमी के साथ फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है। लेकिन आउटफिट और जूलरी जितनी जरूरी है, उतना ही जरूरी है एक परफेक्ट लिपस्टिक शेड। इन दिनों न्यूड लिपस्टिक का ट्रेंड खूब चल रहा है क्योंकि यह हर तरह के मेकअप और ड्रेस के साथ खूबसूरती से मैच कर जाती है और शटल लुक देती है। खासतौर पर फेस्टिवल्स में जब दिनभर तैयार रहना पड़ता है, तब न्यूड लिपस्टिक का नेचुरल ग्लो और एलिगेंस पूरे लुक को बैलेंस करता है।
अगर आप दिन के फंक्शन या पूजा में सिंपल और फ्रेश दिखना चाहती हैं, तो पिंक न्यूड शेड परफेक्ट है। यह शेड होंठों पर हल्का गुलाबी शेड ऐड करता है और नेचुरल ब्लश जैसा लुक देता है। ट्रेडिशनल आउटफिट जैसे सूट, साड़ी या लहंगा के साथ ये बेहद खूबसूरत और क्लासी लगता है और साथ ही लाइट मेकअप के साथ भी मैच करता है।
इसे भी पढ़ें- बॉलीवुड सेलेब्स के फेवरेट हैं 6 ब्राउन लिपिस्टिक शेड्स, तीज में एथनिक लुक संग करें ट्राई
पीच न्यूड शेड फेस्टिवल लुक में फ्रेशनेस और यंगनेस के लिए बेस्ट है। यह शेड हर स्किन टोन पर अच्छा लगता है और चेहरे को नेचुरल ब्राइटनेस देता है। अगर आप मिनिमल मेकअप करना पसंद करती हैं, तो यह शेड आपके लिए बिल्कुल सही है क्योंकि यह बिना मेकअप किए लुक को अट्रैक्टिव बना देता है।
रोज न्यूड शेड उन महिलाओं के लिए बेस्ट है जो ट्रेडिशनल फेस्टिव वाइब को बनाए रखना चाहती हैं। यह शेड ना ज्यादा डार्क है ना ही ज्यादा लाइट, बल्कि ये लिप को बिल्कुल बैलेंस्ड टोन देता है। चाहे आप लाल, हरे या गोल्डन कलर की साड़ी पहनें, रोज न्यूड लिपस्टिक हर आउटफिट पर शार्प और गॉर्जियस लुक देगी।
इसे भी पढ़ें- बारिश में भी लिपस्टिक नहीं फैलेगा, आजमाएं ये 6 ब्यूटी टिप्स
ब्राउन न्यूड शेड उन लोगों के लिए बेस्ट है जो अपने लुक में थोड़ा क्लासी टच चाहती हैं। यह शेड खासतौर पर इंडो-वेस्टर्न या वेस्टर्न आउटफिट के साथ अच्छा लगता है। फेस्टिवल में अगर आप शाम की पार्टी या फैमिली गैदरिंग में जा रही हैं, तो यह शेड आपके पूरे लुक को एलीगेंट और स्टाइलिश बना देगा।
अगर आप मॉडर्न और ट्रेंडी मेकअप स्टाइल फॉलो करती हैं तो माउव न्यूड शेड आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है। यह शेड होंठों पर एक सॉफ्ट लेकिन स्टाइलिश टच देता है, खासतौर पर नाइट पार्टी या फेस्टिव डिनर के लिए ये शेड परफेक्ट है। यह शेड लंबे समय तक टिकता है और पूरे मेकअप को सोफिस्टिकेटेड फिनिश देता है।