
Wall Decoration Ideas: घर की दीवारें सिर्फ ईंट, सीमेंट और रेत की नहीं होतीं, बल्कि ये हमारे स्पेस की खूबसूरती और पर्सनैलिटी को भी दर्शाती हैं। लेकिन समय के साथ दीवारों पर सीलन और क्रैक दिखाई देने लगते हैं, जो पूरे घर की शोभा बिगाड़ देते हैं। इन्हें रिपेयर करना हमेशा आसान नहीं होता, खासकर जब सीलन बार-बार लौट आए तब। ऐसे में दीवारों मों सीलन और क्रेक के निशान को छिपाने के लिए वॉल आर्ट कर घर के लिए क्रिएटिव और स्टाइलिश सॉल्यूशन ला सकते हैं। यहां हमने आपके साथ 5 आइडिया शेयर किया है जिससे आपके दीवार की खूबसूरती बढ़ जाएगी।
दीवारों के क्रैक और सीलन को छिपाने के लिए आर्टवर्क और पेंटिंग सबसे आसान ऑप्शन है। बड़े साइज की पेंटिंग्स, कैनवास आर्ट या फिर फ्रेम्ड आर्टवर्क न सिर्फ सीलन को कवर करते हैं बल्कि कमरे को मॉडर्न और क्लासी लुक भी देते हैं। आप चाहें तो घर के इंटीरियर के हिसाब से एब्स्ट्रैक्ट, नेचर थीम्ड या ट्रेडिशनल पेंटिंग्स भी लगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- शार्प किए हुए पेंसिल के कचरे को न फेंके डस्टबिन में, बनाए बच्चों के लिए जीरो वेस्ट क्राफ्ट
अगर आप चाहते हैं कि दीवारें बिना ज्यादा खर्चे के तुरंत नई और अट्रेक्टीव लगें, तो वॉलपेपर और टेक्सचर्ड वॉल पैनल्स बेहतरीन ऑप्शन है। ये न केवल सीलन और क्रैक को छिपाते हैं बल्कि कमरे को एक यूनिक डिजाइन स्टाइल भी देते हैं। वॉलपेपर में कई तरह के पैटर्न और कलर्स मिल जाएंगे।
क्रिएटिव डेकोरेशन के लिए फैब्रिक वॉल हैंगिंग और टेपेस्ट्री आजकल बहुत ट्रेंड में हैं। ये हल्के होते हैं और इन्हें किसी भी दीवार पर आसानी से लगाया जा सकता है। खास बात ये है कि ये बड़े एरिया को कवर कर लेते हैं और सीलन व क्रैक का कोई निशान भी नहीं दिखता।
इसे भी पढ़ें- छोटा किचन भी लगेगा ऑर्गेनाइज, फैले हुए रसोई को समेटने के लिए अपनाएं ये स्मार्ट स्टोरेज टिप्स
अगर आप चाहते हैं कि वॉल डेकोर के साथ-साथ घर की यूटिलिटी भी बढ़े, तो डेकोरेटिव शेल्व्स एक अच्छा आइडिया है। इन शेल्व्स पर आप बुक्स, शोपीस या इंडोर प्लांट्स रखकर दीवार की खामियों को आसानी से छिपा सकते हैं। ग्रीनरी और छोटे-छोटे प्लांट्स कमरे में फ्रेशनेस लाते हैं और दीवारों की खामियों पर ध्यान ही नहीं जाता।