Easy Pencil Shaving Art Ideas For Kids: पेंसिल छीलने के बाद उसके कचड़े को बेकार समझकर फेंकने से बढ़िया है उसी वेस्ट से बच्चों से बनवाएं क्राफ्ट। ये क्राफ्ट बच्चों के क्रिएटीविटी को बढ़ाएगी और वेस्ट रिसाइकल भी होगा।
Pencil Shavings Crafts for Kids: घर में जब छोटे बच्चे होते हैं तो लिखने या ड्रॉइंग करने के लिए पेंसिल जरूर शार्प करते हैं, तो उससे निकलने वाले छोटे-छोटे वुडन पेंसिल शेविंग्स और ग्रेफाइट डस्ट को अक्सर बेकार समझकर डस्टबिन में फेंक देते हैं। लेकिन यही कचरा बच्चों के लिए क्रिएटिव जीरो वेस्ट क्राफ्ट का शानदार मैटेरियल बन सकता है। इससे न सिर्फ बच्चे नई-नई चीजें बनाना सीखेंगे बल्कि उनमें रिसाइक्लिंग और क्रिएटिविटी की आदत भी डेवलप होगी। तो चलिए जानते हैं, पेंसिल शार्प करने से निकलने वाले कचरे से बच्चों के लिए कौन-कौन से मजेदार जीरो वेस्ट क्राफ्ट बनाए जा सकते हैं।
पेंसिल शेविंग्स से बच्चों के लिए बनवाएं ये 5 आर्ट एंड क्राफ्ट (Creative Crafts for Children From Sharpened Pencil Waste)

पेंसिल शेविंग्स से फ्लावर आर्ट
शार्प किए हुए पेंसिल के गोल आकार वाले शेविंग्स बिल्कुल फूलों की पंखुड़ियों जैसे दिखते हैं। इन्हें बच्चे सफेद पेपर पर चिपकाकर सुंदर फ्लावर आर्ट बना सकते हैं। बस पेंसिल शेविंग्स को गोंद से चिपकाएं और बीच में रंगीन बटन या बीज लगाएं।
इसे भी पढ़ें- How To Reuse Old Plastic Bottles: टूटी बोतलें नहीं हैं बेकार! इन अमेजिंग तरीकों से करें रियूज
तितली और पक्षी की डिजाइन बनाएं
बच्चों को तितलियां और पक्षी बनाना बहुत पसंद होता है। पेंसिल शेविंग्स को पंख की तरह इस्तेमाल करके बच्चे आसानी से तितली और बर्ड आर्ट बना सकते हैं। इससे उनका ड्राइंग और इमेजिनेशन दोनों मजबूत होता है।
ग्रीटिंग कार्ड डेकोरेशन के लिए करें यूज
अगर आप बच्चों को क्राफ्टिंग में क्रिएटिव बनाना चाहते हैं, तो उन्हें पेंसिल शेविंग्स से ग्रीटिंग कार्ड सजाने का आइडिया दें। इसमें शेविंग्स से फूल, पत्ते, डिजाइन और पैटर्न बनाए जा सकते हैं। यह बच्चों के लिए कम लागत वाला लेकिन यूनिक आइडिया है।
शार्प किए हुए पेंसिल सेविंग्स से नेचर कोलाज बनाएं
पेंसिल कचरे को बच्चे पत्तों, फूलों और सूखे पेड़ की टहनियों के साथ जोड़कर एक नेचर कोलाज बना सकते हैं। यह एक्टिविटी बच्चों को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाती है और उन्हें जीरो वेस्ट क्राफ्टिंग की अहमियत समझाती है।
इसे भी पढ़ें- Saree Reuse Idea: मम्मी की ग्रीन साड़ी से बनवाले ये 5 डिजाइंस के सूट, 500 रु. में बन जाएगी बात
3D पेंटिंग इफेक्ट बनाएं
अगर बच्चा पेंटिंग का शौकीन है तो पेंसिल शेविंग्स को कैनवास या चार्ट पेपर पर चिपकाकर 3D टेक्सचर दिया जा सकता है। इससे पेंटिंग और ज्यादा अट्रैक्टिव और रियलिस्टिक लगेगी।
