घर पर छाएगा बसंत का बहार, स्प्रिंग विला लुक के लिए चुनें 500 वाले 5 पर्दे

Published : Jan 16, 2026, 09:11 PM IST

Spring Curtain Design Under 500: बसंत में घर को स्प्रिंग विला लुक देना चाहते हैं? सिर्फ ₹500 में खरीदें स्प्रिंग सीजन के लिए पर्दे ही पर्दे, जिससे घर बनेगा फ्रेश, ब्राइट और एलिगेंट। इन आसान बदलाव से मिलेगा पूरा स्प्रिंग होम डेकोर फील, वो भी बजट में।

PREV
16

सर्दियों की भारी-भरकम डेकोर के बाद जब बसंत आता है, तो घर भी हल्का, फ्रेश और रंगों से भरा हुआ लगना चाहिए। स्प्रिंग सीजन में घर का लुक बदलने के लिए महंगे फर्नीचर या पेंट की जरूरत नहीं होती। सिर्फ सही पर्दे (Curtains) आपके पूरे घर को स्प्रिंग विला लुक दे सकते हैं। खास बात ये है कि यह बदलाव आप ₹500 के बजट में भी आसानी से कर सकते हैं।

26

फ्लोरल प्रिंट वाले हल्के कॉटन पर्दे

बसंत का नाम आते ही फूलों की याद आती है। ₹400-500 में मिलने वाले फ्लोरल प्रिंट कॉटन पर्दे ड्रॉइंग रूम और बेडरूम के लिए बेस्ट हैं। ये कमरे में नैचुरल लाइट आने देते हैं और घर को फ्रेश, पॉजिटिव फील देते हैं।

36

पेस्टल शेड शीयर कर्टन्स

अगर आप मिनिमल और एलिगेंट लुक चाहते हैं, तो पेस्टल कलर शीयर पर्दे चुनें। बेबी पिंक, मिंट ग्रीन, स्काई ब्लू जैसे शेड्स स्प्रिंग विला लुक के लिए परफेक्ट हैं। ये पर्दे छोटे कमरों को भी बड़ा और हवादार दिखाते हैं।

46

ग्रीन और बॉटेनिकल प्रिंट पर्दे

स्प्रिंग सीजन में नेचर-इंस्पायर्ड डेकोर सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहता है। ₹500 के अंदर मिलने वाले लीफ या बॉटेनिकल प्रिंट पर्दे घर को गार्डन-वाइब देते हैं। इन्हें इनडोर प्लांट्स के साथ इस्तेमाल करें- लुक तुरंत अपग्रेड हो जाएगा।

56

स्ट्राइप्ड या ज्योमेट्रिक लाइट फैब्रिक पर्दे

अगर आपको मॉडर्न स्प्रिंग लुक पसंद है, तो लाइट स्ट्राइप्स या ज्योमेट्रिक डिजाइन वाले पर्दे चुनें। ये पर्दे लिविंग रूम और स्टडी एरिया के लिए बेस्ट रहते हैं और स्पेस को स्टाइलिश बनाते हैं।

66

व्हाइट या ऑफ-व्हाइट सॉलिड पर्दे

स्प्रिंग विला लुक का सबसे सिंपल लेकिन क्लासी ऑप्शन है व्हाइट या ऑफ-व्हाइट पर्दे। ये हर तरह के फर्नीचर और दीवारों के साथ मैच करते हैं और घर में शांति व सुकून का माहौल बनाते हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories