
अक्सर मम्मी-दादी की अलमारी में कुछ ऐसी साड़ियां मिल जाती हैं, जिनका अब कोई इस्तेमाल नहीं हो रहा होता। अगर साड़ी की हालत ठीक है, तो उससे आप सूट या ड्रेस सिलवा सकती हैं। लेकिन अगर फैब्रिक कमजोर हो चुका है, तो उसे पहनने लायक बनाना मुश्किल होता है। ऐसे में सवाल उठता है,इन पुरानी साड़ियों का क्या किया जाए? जवाब है-डेकोरेटिव आइटम्स... जी हां, इन जर्जर साड़ियों से आप खूबसूरत घरेलू सजावट की चीजें बना सकती हैं। आइए जानते हैं कि कैसे।
पुरानी साड़ी से आप कुशन कवर बना सकते हैं। साड़ी के पल्लू से आप कुशन का कवर बनाएं। फिर उसे डेकोरेट करने के लिए बॉर्डर को काटकर बीच में या फिर दोनों साइड में जोड़े। कुशन कवर के लिए सिल्क साड़ी या जरी वर्क साड़ी परफेक्ट होती है।
इसे भी पढ़ें:Emerald: एमरॉल्ड पहनते ही बदल जाती है किस्तम, खरीदते वक्त असली-नकली की ऐसे करें पहचान
पुरानी साड़ी से आप फोटो फ्रेम भी बनवा सकती हैं। साड़ी के किनारे को काटकर फ्रेम के अंदर जोड़े और बीच में मूर्ती या पेटिंग डाल सकते हैं। आप चाहें तो साड़ी के सबसे सुंदर हिस्से को काटकर भी सिर्फ फोटो फ्रेम बना सकते हैं। इससे घर को ट्रेडिशनल टच मिलेगा।
लैंप की पुरानी या प्लेन शेड को साड़ी के कपड़े से कवर करें। चिपकाने के लिए आप गोंद का यूज करें। लैंप को आप बेडरूम या फिर लीविंग रूप में रख सकते हैं।
साड़ी के खूबसूरत हिस्से को चौकरों में काटकर टेबल पर कुछ इस तरह से रख सकते हैं। चारों हिस्से को जरूर सिलाइ करें। आप चाहें तो साड़ी में पैच वर्क जोड़कर भी इसे तैयार कर सकते हैं।
अगर साड़ी बहुत पुरानी हो चुकी है, तो आप उससे डोरमैट भी बना सकती हैं। इसके लिए साड़ी को पतली-पतली पट्टियों में काटें। फिर किसी पुराने जींस के कपड़े को डोरमैट के आकार में काटकर बेस तैयार करें। अब साड़ी की पट्टियों को चुन्नट (प्लीट्स) बनाकर जींस के ऊपर सिल दें। इस तरह एक सुंदर और टिकाऊ डोरमैट तैयार हो जाएगा।