Dussehra Cleaning Hacks: दशहरे के लिए 5 क्लीनिंग हैक्स, सफाई संग वास्तु करें बैलेंस

Published : Oct 01, 2025, 03:53 PM IST
दशहरा क्लीनिंग हैक्स

सार

Simple Dussehra Cleaning Hacks: दशहरा सिर्फ त्योहार ही नहीं, बल्कि घर और मन को शुद्ध करने का मौका है। इन 5 सिंपल हैक्स से न सिर्फ आपका घर चमक उठेगा बल्कि उसमें पॉजिटिविटी और शुभता का वास होगा।

दशहरा (विजयदशमी) सिर्फ बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व ही नहीं, बल्कि यह घर-परिवार में पॉजिटिव एनर्जी और नई शुरुआत का प्रतीक भी है। मान्यता है कि इस दिन अगर आप अपने घर को साफ-सुथरा रखकर पॉजिटिव का वातावरण बनाते हैं, तो पूरे साल आपके जीवन में समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई चाहता है कि क्लीनिंग और पॉजिटिविटी हैक्स आसान हों और ज्यादा समय भी न लें। तो चलिए जानते हैं दशहरे पर घर को एनर्जी-फ्रेश और पॉजिटिव वाइब्स से भरने के 5 सिंपल लेकिन असरदार हैक्स।

घर के मेन एंट्रेंस की डीप क्लीनिंग और तोरण सजावट

घर का एंट्री गेट हमेशा सबसे सुंदर दिखना चाहिए। दशहरे से पहले मेन गेट और दरवाजे को अच्छे से नमक मिले पानी से साफ करें। नमक नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने का काम करता है। दरवाजे पर आम, अशोक या अशुद्धि रहित पत्तों से बना तोरण (बंदनवार) लगाएं। दरवाजे पर हल्दी-चूना और गेरू से बनी पारंपरिक अल्पना या रंगोली भी शुभ मानी जाती है। इससे घर में पॉजिटिव एनर्जी बढ़ती है और घर भी खूबसूरत लगता है।

और पढ़ें -  दूर से दिखेगी हाथों की लाली, करवा चौथ पर लगाएं डार्क शेड मेहंदी

किचन और पूजा घर की क्लीनिंग 

किचन को घर का एनर्जी हब कहा जाता है और पूजा घर का संबंध सीधे देवत्व से है। किचन की अलमारियां, चूल्हा और स्टोव को अच्छी तरह क्लीन करें। पूजा घर में दीपक, घंटी और मूर्तियों को साफ करें और ताजे फूल व अगरबत्ती से सजाएं। पूजा स्थल पर कपूर जलाना बेहद शुभ माना जाता है क्योंकि यह निगेटिव एनर्जी को खत्म कर शुद्ध वातावरण बनाता है।

कपड़े और अनचाही चीजो का क्लटर रिमूवल

दशहरा नए बदलाव और पुरानी चीजों को छोड़ने का प्रतीक है। अलमारी और स्टोर रूम से पुराने, टूटे और बेकार सामान को निकाल दें। जिन कपड़ों का उपयोग नहीं कर रहे, उन्हें दान करें। टूटा हुआ शीशा, जूते-चप्पल या इलेक्ट्रॉनिक सामान घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, इन्हें तुरंत बाहर करें। यह स्टेप न सिर्फ घर को हल्का करेगा बल्कि आपके जीवन में भी नए अवसरों के लिए जगह बनाएगा।

और पढ़ें -  'शुद्ध सुहाग' संग करें मां दुर्गा को विदा ! घर पर 5 चीजों से बनाएं लाल सिंदूर

सुगंध और नैचुरल क्लीनिंग

साफ-सफाई के साथ घर की खुशबू भी सकारात्मकता का बड़ा कारण होती है। पोछा लगाने के पानी में कुछ बूंदें नींबू या यूकेलिप्टस ऑयल डालें। हर कमरे में कपूर, देसी घी का दीपक या लौंग की धूप जलाएं। चाहें तो नैचुरल पॉटपूरी या लेमन-ऑरेंज पील्स का इस्तेमाल करें। इससे घर का वातावरण ताजगी और हेल्दी पॉजिटिव वाइब्स से भर जाएगा। 

ग्रीन टच और लाइटिंग हैक

पौधे और रोशनी दोनों ही घर की ऊर्जा को बैलेंस करने में मदद करते हैं। मनी प्लांट, तुलसी या स्नेक प्लांट जैसे पौधे घर में लगाएं। घर के डार्क कॉर्नर में हल्की पीली या सफेद लाइट लगाएं। दशहरे की रात घर में हर कोने में छोटी-छोटी दीये जलाना भी बहुत शुभ होता है। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

मां के नक्शे कदम पर ईशा अंबानी, गोल्डन साड़ी में बिखेरा देसी हुस्न
सर्दियों में हर बार जम जाता है नारियल तेल? ये 4 स्मार्ट ट्रिक्स सेकंडों में बना देंगी लिक्विड