Delhi-NCR की जहरीली हवा से गंदा हो गया Air Purifier? इन 5 स्टेप्स में हो जाएगा बिलकुल नया!

Published : Nov 22, 2025, 04:33 PM IST
tips to clean air purifier

सार

Tips to Clean Air Purifier: दिल्ली NCr की एयर क्वालिटी कितनी खराब हो चुकी है ये हम सभी को पता है और इस खराब हवा में सांस लेना मुश्किल है, इसलिए बहुत से लोग अपने घरों में एयरप्यरीफायर लगा रखे हैं। एयप्यूरीफायर अगर गंदा हो गया है तो इसे ऐसे साफ करें।

Air Purifier Cleaning Tips: सर्दियां आते ही दिल्ली एनसीआर में पॉल्युशन का खौफ शुरु हो जाता है। ऐसे में अब बहुत से घरों में एयर प्यूरीफायर लगे हुए होते हैं, और इसके बिना स्वस्थ रहना आसान नहीं है। दिल्ली-NCR के हवा में स्मॉग, धूल और PM2.5 का लेवल कितना खतरनाक हो सकता है यह सभी को पता है। यही प्रदूषण घर के अंदर मौजूद Air Purifier को भी तेजी से गंदा कर देता है। जब फिल्टर पर धूल जम जाती है, तो मशीन की एयरफ्लो रुक जाती है, शोर बढ़ जाता है और प्यूरीफायर घर की हवा को साफ करने की क्षमता कम कर देता है। अच्छी बात ये है कि बिना ज्यादा मेहनत के आप कुछ आसान स्टेप्स में अपने Air Purifier को फिर से नया जैसा क्लीन कर सकते हैं।

पहला स्टेप- बाहरी बॉडी की डीप क्लीनिंग

सबसे पहले एयर प्यूरीफायर को बंद करके प्लग निकालें। प्यूरीफायर की बाहरी बॉडी पर मोटी धूल जमा होती है, जो एयरफ्लो को ब्लॉक कर देती है। एक हल्के माइक्रोफाइबर कपड़े को गीला करके धीरे-धीरे पूरे प्यूरीफायर की बॉडी साफ करें। चाहें तो एक सॉफ्ट ब्रश अटैचमेंट वाले वैक्यूम से भी धूल हटा सकते हैं। इससे मशीन का बाहरी हिस्सा तुरंत क्लीन दिखने लगेगा और एयर इनटेक भी बेहतर होगा।

दूसरा स्टेप- प्री-फिल्टर को धोकर पूरा कचरा निकालें

ज्यादातर एयर प्यूरीफायर में एक वॉशेबल प्री-फिल्टर होता है जो धूल, बाल और गंदगी को रोकता है। इसे निकालकर हल्के गुनगुने पानी से धो लें। किसी भी केमिकल या साबुन का इस्तेमाल न करें क्योंकि इससे फिल्टर की लाइफ घटती है। पानी निकालकर इसे पूरी तरह सूखने दें, वरना नमी मशीन के अंदर जाकर मशीन को खराब कर सकती है।

तीसरा स्टेप- HEPA फिल्टर की सॉफ्ट क्लीनिंग करें (धोएं नहीं)

HEPA फिल्टर को कभी भी पानी से नहीं धोना चाहिए। इसमें महीन फाइबर होते हैं जो पानी लगते ही खराब हो जाते हैं। बस इसे बाहर निकालकर हल्के हाथों से झटके या वैक्यूम की मदद से धीरे-धीरे धूल हटाएं। इससे माइक्रो-डस्ट और स्मॉग पार्टिकल्स काफी हद तक निकल जाते हैं और फिल्टर की परफॉर्मेंस फिर से बढ़ जाती है।

इसे भी पढ़ें- दिल्ली में घुट रहा दम? ₹5000 में देखें टॉप Air Purifier

चौथा स्टेप: कार्बन फिल्टर की किलिंग क्लीनिंग करें

कार्बन फिल्टर हवा की बदबू, धुआं और गैसों को सोखता है, इसलिए दिल्ली-NCR के स्मॉग वाले दिनों में ये जल्दी जाम हो जाता है। इसे हल्के से ब्रश करें और धूप में 1-2 घंटे रख दें। धूप इसमें जमे बदबू को कम कर देती है और कार्बन को थोड़ा एक्टिवेट भी करती है। याद रहे-इस फिल्टर को भी धोया नहीं जाता।

पांचवां स्टेप: री-असेंबल करके टेस्ट रन करें

जब सारे फिल्टर और बॉडी अच्छी तरह सूख जाएं, तब उन्हें वापस फिट करें। प्यूरीफायर चालू करके 15-20 मिनट चलाएं। चेक करें कि एयरफ्लो तेज हो गया है, शोर कम हो गया है और हवा ज्यादा फ्रेश लगने लगी है। इस तरह क्लीन करने से प्यूरीफायर की लाइफ बढ़ाती है और स्मॉग के दिनों में इसकी परफॉर्मेंस को बेहतरीन बनाती है।

इसे भी पढ़ें- DIY Air Purifier Hack: 8K वाला एयर प्यूरीफायर बनाएं ₹2,600 में, जहरीली हवा से मिलेगी राहत

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

भांजे की शादी में मामी का जलवा, चुनें उर्वशी रौतेला से ब्लाउज
बर्थडे का न करें इंतजार, पति से करें टिश्यू साड़ी की डिमांड