Homemade Air Purifier: दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में हवा में जहर घुल चुका है। ऐसे में लोग घरों में महंगे एयर प्यूरीफायर लगा रहे हैं, जबकि आप चाहें तो सिर्फ 2,600 रुपए में बिल्कुल कम मेहनत में घर पर ही एक असरदार एयर प्यूरीफायर बना सकते हैं।

DIY Air Purifier Hack: दिल्ली-NCR समेत देश के कई हिस्सों में बढ़ती प्रदूषण की समस्या से लोग परेशान हैं। एक्यूआई (AQI) खतरनाक लेबल से भी ऊपर पहुंच गया है। ऐसे में घर के अंदर की हवा साफ रखने के लिए लोग एयर प्यूरीफायर खरीद रहे हैं। हालांकि महंगे एयर प्यूरीफायर लेना हर किसी के बस की बात नहीं। ऐसे में एक आसान DIY हैक तेजी से पॉपुलर हो रहा है, जिसकी मदद से सिर्फ ₹2,600 में आप 8-10 हजार वाला एयर प्यूरीफायर जैसा असर पा सकते हैं। जानिए इसे कैसे बनाएं और क्यों ये इतना इफेक्टिव है।

सोशल मीडिया पर कई कंटेंट क्रिएटर हैं, जिन्होंने इस एयर प्यूरीफायर को कैसे बनाया है, इसके बारे में बताया है। इस एयर प्यूरीफायर को बनाने के लिए तीन चीजों की जरूरत पड़ेगी।

एयर प्यूरीफायर बनाने के लिए सामग्री

HEPA फिल्टर

एग्जॉस्ट फैन

डअक्ट टेप (Duct Tape)

बनाने की विधि

सबसे पहले ऑनलाइन या मार्केट से HEPA फिल्टर, एग्जॉस्ट फैन और टेप खरीदें। जिस जगह हवा का प्रवाह सबसे ज्यादा हो, वहां HEPA फिल्टर लगाएं। इसके ऊपर एग्जॉस्ट फैन को टेप की मदद से मजबूती से चिपका दें। अब फैन को स्विच बोर्ड में लगाकर चालू करें। यकीन मानिए, इतने आसान जुगाड़ से हवा साफ होने लगेगी।

कैसे करता है काम

एग्जॉस्ट फैन हवा को अंदर खींचता है और फिर बाहर निकालता है। इस दौरान हवा HEPA फिल्टर से होकर गुजरती है, जिससे धूल, प्रदूषण और हानिकारक कण फंस जाते हैं। सिर्फ 20 मिनट में कमरे की हवा noticeably साफ हो जाती है।

View post on Instagram

एयर प्यूरीफायर बनाने की लागत

ऑनलाइन साइट्स पर HEPA फिल्टर 2000 रुपये के अंदर मिल जाता है। एग्जॉस्ट फैन लगभग 500 रुपये में मिल जाएगा और टेप करीब 100 रुपये का लगेगा। यानी कुल लागत लगभग 2,600 रुपए में असरदार DIY एयर प्यूरीफायर तैयार।

और पढ़ें: सोफा+रिक्लाइनर चुनने की 5 एक्सपर्ट टिप्स, होम डेकोर चमक उठेगा

सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले प्रश्न

एयर प्यूरीफायर कैसे काम करता है?

एयर प्यूरीफायर में लगा फैन कमरे की हवा को तेजी से अपनी ओर खींचता है। इस हवा में धूल, स्मॉग, धुआं, परागकण, बैक्टीरिया और PM2.5-PM10 जैसे कण होते हैं। HEPA फिल्टर इस हवा को बारीकी से साफ करता है। यह फिल्टर 0.3 माइक्रोन तक के 99% कण पकड़ सकता है। इसके बाद साफ हवा बाहर आती है।

एयर प्यूरीफायर चलाने में कितनी बिजली खर्च होती है?

एयर प्यूरीफायर आमतौर पर बहुत कम बिजली खर्च करते हैं। सामान्य तौर पर 30–60 वॉट के प्यूरीफायर एक घंटे में लगभग 0.03-0.06 यूनिट बिजली खर्च होता है।

इसे भी पढ़ें: 750W Mixer Grinder 344रु किश्त पर ! एक्सप्लोर करें ये ऑप्शन