पवित्र हो जाएगा घर, Maha Kumbh 2025 से जरूर लाएं ये 5 चीजें

Published : Jan 19, 2025, 07:42 PM ISTUpdated : Jan 20, 2025, 10:17 AM IST

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ से पवित्र मिट्टी, रुद्राक्ष की माला, तुलसी के पत्ते, शिवलिंग, धार्मिक किताबें और त्रिवेणी संगम का जल लाना बहुत शुभ होता है। ये चीज़ें घर में सकारात्मकता और बरकत लाती हैं।

PREV
15
रज या मिट्टी

महाकुंभ जाएं तो गंगा घाट की मिट्टी जरूर लाएं। इसे तुलसी के पौधे में या लाल पोटली में रखें।

25
रुद्राक्ष या तुलसी की माला
महाकुंभ से रुद्राक्ष या तुलसी की माला लाना शुभ होता है। ये नकारात्मकता दूर करती हैं और मन को शांत रखती हैं।
35
तुलसी का पत्ता

हनुमान जी के मंदिर से मिले तुलसी के पत्तों को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें।

ये भी पढ़ें-  Elevate हो जाएगी ऑफिस कुर्ती, चुनकर बनवाएं 7 फैंसी नेकलाइन

45
शिवलिंग, धार्मिक पुस्तक या पूजा का सामान
महाकुंभ से शिवलिंग, धार्मिक किताबें, शंख, घंटी आदि पूजा का सामान लाना शुभ होता है।
55
पवित्र नदियों का जल

त्रिवेणी संगम का जल घर लाकर छिड़कें, इससे सुख-समृद्धि आती है और नकारात्मकता दूर होती है।

और पढ़ें-  रॉयल लाइफ जीती Donald Trump की पत्नी ! 10 करोड़ की रिंग, 3 लाख की ड्रेस और...

Recommended Stories