सार

Fancy Neckline Ideas for Office Kurti: ऑफिस वियर कुर्ती को स्टाइलिश बनाने के लिए ये 7 फैंसी नेकलाइन डिजाइन ट्राई करें। कॉलर से लेकर वी-नेक तक, हर डिजाइन आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

ऑफिस में पहनने के लिए कुर्ती को सिंपल और प्रोफेशनल बनाए रखना जरूरी है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप इसे स्टाइलिश नहीं बना सकतीं। इन दिनों ऐसी कई फैंसी नेकलाइन डिजाइन्स ट्रेंड में हैं जो आपका लुक बदलकर रख सकती हैं। ये नेकलाइन ना सिर्फ आपके ऑफिस वियर को अट्रैक्टिव और क्लासी टच दे सकती हैं बल्कि हमेशा की लिए फैशनेबल भी बना सकती हैं। यहां देखें 7 ऐसी फैंसी नेकलाइन डिजाइन्स, जिन्हें आप अपनी कुर्ती में शामिल करवा सकती हैं।

1. कॉलर नेकलाइन (Collar Neckline)

अगर आप ऑफिस में एकदम परफेक्ट प्रोफेशनल लुक पाना चाहती हैं तो यह परफेक्ट है। इस डिजाइन में शर्ट स्टाइल लुक मिलता है, जो ऑफिस के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। आप इसे प्लेन या लेस के साथ कस्टमाइज़ कर सकती हैं।

सस्ती कॉटन ब्लाउज में जान डाल देंगी ये Necklines, चुन लें Fancy Design

2. बंद गला नेकलाइन (Mandarin Collar)

यह बंद गले की नेकलाइन सादगी के साथ एलीगेंस देती है। साथ ही हमेशा से ही ये ऑफिस के लिए सबसे पहली चॉइस होती है। कुर्ती के ऊपर बटन डिटेलिंग जोड़ें तो यह और भी शानदार लगेगी।

3. बोट नेक (Boat Neck)

बोट नेकलाइन कंधों पर चौड़ी और आरामदायक होती है। यह पतले और मध्यम फ्रेम वाले लोगों के लिए बेहतरीन है। इसे पिनटक्स या कढ़ाई के साथ उभारें।

4. की-होल नेकलाइन (Keyhole Neckline)

यह नेकलाइन फ्रंट में छोटी कटआउट डिज़ाइन के साथ बनती है। इसे हल्के बॉर्डर या टैसल्स के साथ स्टाइल करें।

5. वी-शेप नेकलाइन (V-Neck)

वी-शेप नेकलाइन क्लासिक और एवरग्रीन है। आप सादा से सादा कुर्ती में इसे बनवाकर स्टाइल मार सकती हैं। इसे सादा रखें या किनारों पर बॉर्डर ऐड करें।

आज्ञाकारी बहुरानी लगेगी महारानी, Ajrakh Blouse में चुनें 7 धांसू नेक

6. स्क्वायर नेकलाइन (Square Neckline)

यह डिजाइन कुर्ती को शीक और प्रोफेशनल लुक देता है। हल्के फैब्रिक जैसे कॉटन या रेयॉन पर यह डिज़ाइन खूबसूरत लगता है। यह नेकलाइन ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक का मिक्सचर है। इसे मिनिमल कढ़ाई या पैचवर्क के साथ उभारें।

7. राउंड नेकलाइन विद डीटेलिंग (Round Neckline with Detailing)

साधारण राउंड नेक को स्टाइलिश बनाने के लिए पाइपिंग, बीड्स या कढ़ाई जोड़ें। यह सादगी और स्टाइल का बैलेंस बनाए रखता है। इसे लॉन्ग या ए-लाइन कुर्ती में जोड़ें।