
Self Propagating Plants: घर को नेचुरल टच देने और पॉजिटिव वाइब्स लाने के लिए लोग अब इंडोर प्लांट्स लगाना पसंद करते हैं। लेकिन कई बार पौधे कुछ महीनों में मुरझा जाते हैं या उनकी देखभाल भारी पड़ती है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे ऐसे 5 सुपर-लो मेंटेनेंस प्लांट्स, जो ना सिर्फ सालभर हरे-भरे रहते हैं, बल्कि एक से कई पौधों में बदल सकते हैं, यानी एक बार लगाओ और सालों तक खुश रहो!
मनी प्लांट तेजी से बढ़ता है और इसकी बेलें कमरे को खूबसूरती देती हैं। इसकी किसी भी शाखा को पानी या मिट्टी में लगाइए, कुछ ही हफ्तों में नया पौधा तैयार है। चाहे वॉटर जार में रखो या गमले में, यह सालभर फ्रेश दिखता है।
और पढ़ें - व्हाइट सूट की शान बढ़ाए तिरंगा दुपट्टा, 15 अगस्त पर पाएं परफेक्ट लुक
इसके लंबे और मोटे पत्ते एयर प्यूरिफाइंग में मदद करते हैं। –यह देखने में स्टाइलिश लगता है और खूब ऑक्सीजन देता है। खास बात ये है कि एक गमले से कई छोटे पौधे तैयार हो जाते हैं। बहुत ही लो मेंटेनेंस है। ये कम पानी में भी हरा रहता है और धूप की जरूरत भी नहीं होती।
गहरे हरे, चमकीले पत्तों वाला ये प्लांट देखने में रिच और ट्रेंडी लगता है। जरा-सी देखभाल में ये सालभर फ्रेश और ग्रीन रहता है। बस एक बार लगाओ और सालों साल ये लगा रहेगा। इसकी राइजोम रूट से नई शाखाएं खुद-ब-खुद निकलती हैं। ये ऑफिस और ड्रॉइंग रूम के लिए परफेक्ट चॉइस है।
और पढ़ें - 7 अट्रैक्टिव मेहंदी डिजाइन, बहनें करें दोनों हाथ में ट्राय
इसको हवा साफ करने वाला मल्टीप्लाइंग हीरो कहा जाता है। इसके लंबे, हल्के हरे और सफेद धारीदार पत्ते बहुत अट्रैक्टिव लगते हैं। इसकी बेलों से छोटे-छोटे पौधे (पप्पी प्लांट्स) निकलते हैं जिन्हें अलग गमले में लगाकर नए प्लांट बना सकते हैं। इसमें हफ्ते में एक बार पानी काफी रहता है। किचन या बाथरूम के पास रखने पर ये और अच्छा ग्रो करता है।
यह छोटा सक्युलेंट प्लांट है जिसमें छोट-छोटे मांसल पत्ते होते हैं। इसकी एक पत्ती को मिट्टी में रख दो, कुछ ही हफ्तों में नया पौधा बन जाएगा। आप इसे दीवार के हैंगिंग पॉट्स, ट्रे गार्डन और बुकशेल्फ के लिए चुन सकती हैं। सबसे अच्छी बात तो ये है कि धूप में रखो तो ये और भी ज्यादा खिलता है।