धुलाई की झंझट छोड़े, बिना धोए ऐसे गायब होगी ऊनी कपड़ों की बदबू, सर्दियों में रहेंगे फ्रेश

Published : Sep 24, 2025, 05:23 PM IST
remove smell from winter clothes

सार

How to Freshen Packed Woolens: लंबे समय तक कपड़े जब पैक रहते हैं तो उसमें से अजीब सी महक आती है। सर्दियों के कपड़ों में से अक्सर सीलन की महक आती है, जिसे हटाना आसान नहीं है। आज हम आपको बिना धुले गर्म कपड़ों से बदबू दूर करने के टिप्स बताएंगे।

Get Rid of Smell in Sweaters: सर्दियां शुरू होने वाली है और जल्दी हा बेड बॉक्स और अलमारी से गर्म कपड़े भी निकलने वाले हैं। लंबे समय तक बंद या पैक होने के कारण गर्म कपड़ों से अजीब सी महक आती है, जिसे तुरंत निकाल कर पहना नहीं जा सकता है। इसकी महक तो धोने से ही जाने वाली होती है, लेकिन बार-बार इन्हें धोना भी आसान नहीं होता, क्योंकि ऊनी कपड़े धुलने से जल्दी खराब हो जाते हैं और काफी भारी भी होते हैं। ऐसे में जरूरी है कि उन्हें बिना धुलाई के भी साफ और फ्रेश रखा जाए। ऐसे में आज हम आपको कुछ आसान घरेलू उपाय बताएंगे, जिससे आप ऊनी कपड़ों की बदबू को गायब कर सकते हैं और पूरे मौसम इन्हें आराम से पहन सकते हैं वो भी बिना वॉश किए।

धूप का जादू

ऊनी कपड़ों को कुछ देर खुली धूप में फैलाकर रखें। सूरज की किरणें कपड़ों से नमी और सीलन खींच लेती हैं और फिर से फ्रेश महकने लगते हैं। ध्यान रखें कि बहुत देर तक तेज धूप में न छोड़ें, वरना कपड़े का रंग हल्का हो सकता है। कुछ देर धूप और फिर कुछ देर छाएं में कपड़ों को टांग कर रखें, ताकि उसमें से महक चली जाए।

इसे भी पढ़ें- क्या एक ही वॉश में ऊनी कपड़ों की चमक पड़ जाती है फीकी, तो इस तरह करें अपने वूलन कपड़ों की देखभाल

स्टीम से पाएं फ्रेश महक

यदि आपके पास स्टीमर या इस्त्री में स्टीम ऑप्शन है तो ऊनी कपड़ों पर हल्की भाप दें। स्टीम से कपड़ों में जमी सीलन की गंध निकल जाती है और रेशों को भी नई जान मिलेगी

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल

बेकिंग सोडा बदबू सोखने का बेस्ट तरीका है। कपड़ों को एक साफ बैग या बॉक्स में रखकर उसमें थोड़ा बेकिंग सोडा छिड़क दें। कुछ घंटों या रातभर ऐसे ही छोड़ दें। अगली सुबह कपड़े निकाले और हल्का झाड़कर पहन लें। बेकिंग सोडा ऊनी कपड़ों में मौजूद गंध को खींच लेगी और कपड़े फ्रेश लगेगी।

एसेंशियल ऑयल का कमाल

लैवेंडर या टी-ट्री जैसे एसेंशियल ऑयल से न सिर्फ खुशबू आती है बल्कि ये एंटी-बैक्टीरियल भी होते हैं। कपड़ों को रखने वाली अलमारी या ट्रंक में रुई की फुहिया पर कुछ बूंदें एसेंशियल ऑयल की डालकर रख दें। इससे कपड़े महकते रहेंगे। आप ऊनी कपड़े आज निकालने वाले हैं तो, दो दिन पहले एसेंशियल ऑयल को कपड़ों में डालें साथ ही रूई में एसेंशियल ऑयल डुबोकर अलमारी या पैकेट में रखें और दूसरे दिन देखें कमाल।

इसे भी पढ़ें- धोने के बाद सिकुड़ गया है नया स्वेटर, इस हैक से करें बड़ा

सिरके का हल्का स्प्रे

एक स्प्रे बोतल में बराबर मात्रा में पानी और सफेद सिरका मिलाएं और कपड़ों पर हल्का-सा छिड़काव करें। सिरका स्प्रे करने के बाद इसे धूप में छोड़ दें, कुछ देर में जब सिरके की गंध से कपड़ों की महक खुद-ब-खुद खत्म हो जाती है और कपड़े फ्रेश महकने लगते हैं।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

फेरे वाली पीली साड़ी में दुल्हन का दिलकश अंदाज, चुनें 6 लेटेस्ट लुक
Baby Unique Name: ज्ञान, कला और संगीत का होगा संगम! बसंत पंचमी में पैदा हुए बच्चों के 40 यूनिक नाम