सार
लाइफस्टाइल डेस्क: क्या आपके साथ भी ऐसा होता है कि आप बाजार से अपने साइज का स्वेटर खरीद कर लेकर आते हैं, लेकिन एक बार धोने के बाद ही यह स्वेटर छोटा हो जाता है? फिर ना चाहते हुए भी आपको इसे किसी को देना पड़ता है या फिर छोटा स्वेटर ही पहनना पड़ता हैं, जो दिखने में बिल्कुल अच्छा नहीं लगता है। दरअसल, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ऊनी कपड़े के रेशे बहुत जल्दी सिकुड़ जाते हैं और कपड़े छोटे हो जाते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं एक ऐसा तरीका जिसकी मदद से आप अपने छोटे हुए स्वेटर को दोबारा से बड़ा कर सकते हैं और इसे शेप में ला सकते हैं।
इस तरह से बड़ा करें श्रिंक हुआ स्वेटर
इंस्टाग्राम पर mommywithatwist नाम से बने पेज पर धुलकर छोटे हुए स्वेटर को वापस बड़ा करने का हैक शेयर किया गया है। जिसे अपना कर आप भी अपने पुराने स्वेटर को वापस से बड़ा और शेप में कर सकते हैं। इसके लिए आपको चाहिए एक बड़ा टॉवल और हेयर कंडीशनर।
ये भी पढ़ें- सूखी नेल पॉलिश बनेगी चकाचक Brand New, ठीक करने के 5 DIY Hacks
कमाल करेगा 500 का नोट, सरोजिनी से खरीद लाएं प्रियंका चोपड़ा से ओवरकोट
- सबसे पहले आधी बाल्टी नॉर्मल पानी में दो चम्मच हेयर कंडीशनर मिला लें। आप अपने रेगुलर कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। पानी में कंडीशनर को अच्छे से मिलकर एक लिक्विड सॉल्यूशन तैयार कर लें।
- अब इसमें अपने छोटे हुए स्वेटर को 30 मिनट के लिए भिगोकर रखें। ऐसा करने से फैब्रिक लूज हो जाता है। (बस ध्यान रखें कि स्वेटर को निचोड़े या रगड़े नहीं, ऐसा करने से स्वेटर का शेप और साइज बिगड़ जाता है।)
- आधे घंटे बाद स्वेटर को पानी से निकालें। इसे निचोड़े बिना ही एक बड़ी सी टॉवल के ऊपर इसे रख दें। फिर टॉवल को रोल करके इसका एक्स्ट्रा पानी निचोड़ लें।
- स्वेटर जब हल्का गीला हो, तो इस समय जिस भी डायरेक्शन में आपको स्वेटर को बड़ा करना है उस तरफ हल्के हाथों से खींचें। आप लंबाई में, चौड़ाई में इसे खींचकर बड़ा कर सकते हैं। इसी तरह से आप बाजू को भी खींचकर बड़ा कर सकते हैं।
- अब एक हवादार जगह में स्वेटर को बिछाकर सूखने दें। आप देखेंगे कि आपका छोटा हुआ स्वेटर वापस से अपने शेप और साइज में आ जाएगा और आप इसे आसानी से पहन सकते हैं।
और पढ़ें- गैस स्टोव के सामने की टाइल्स हो गई है, चिपचिपी और गंदी, इन 3 तरीकों से करें साफ