हीरा मोती नहीं कानों में सोने की बालियां पहनने के फायदे कर देंगे हैरान

6 benefits of wearing gold earrings: अक्सर महिलाएं कानों में बालियां या झुमके पहनती हैं, किसी को हीरा मोती तो किसी को पन्ना पसंद आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कान में सोने की बाली पहनने के कई फायदे होते हैं आइए आज हम आपको बताते हैं....

Deepali Virk | Published : Feb 14, 2024 5:29 AM IST / Updated: Feb 14 2024, 11:08 AM IST
16

बुध ग्रह होता है मजबूत

ज्योतिष के अनुसार, कान में अगर सोने की बाली पहनी जाए तो जातक की कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होता है और कानों से जुड़ी समस्या जैसे- कान का दर्द और कान का पकना कम होता है।

26

बुद्धि को तेज करें

कान में अगर सोने की बाली पहनी जाए तो इससे बुद्धि का विकास होता है, एनर्जी बढ़ती है और दिमाग की ऊर्जा तेज होती है।

36

नेगेटिविटी दूर करें

सोना एक ऐसी धातु होती है जो पॉजिटिविटी को अट्रैक्ट करती है, ऐसे में अगर आपके मन में नेगेटिव थॉट्स आते हैं, तो आप सोने की बालियां जरूर पहनें, क्योंकि इससे बुरी शक्तियों का प्रभाव कम होता है।

46

आंखों की रोशनी बढ़ाएं

जी हां, एक्सपर्ट्स भी मानते हैं कि सोने की बाली कान में पहनने से आंखों की रोशनी भी तेज होती है और इससे तनाव भी कम होता है।

56

कुंडली में गुरु को मजबूत करें

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कानों में सोने की बाली पहनने से कुंडली में गुरु ग्रह मजबूत होता है, गुरु की कृपा बरसती है और जातकों को इसके शुभ फल मिलते हैं।

66

मानसिक तनाव दूर करें

सोना एक ऐसी धातु है, जो हमारे मेंटल लेवल को बैलेंस रखने का काम करता है। ऐसे में अगर आप सोने की बालियां पहनते हैं तो इससे मानसिक तनाव दूर होता है और स्ट्रेस मैनेज होता है।

और पढ़ें- बसंत पंचमी पर सरस्वती मां देंगी बरकत, जब घर ले आएंगे ये 7 चीज

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos