एक नहीं 2 बार प्रपोज करेगा BF, V-Day में चुनें Chitrangda सी फैंसी ड्रेस

Published : Feb 05, 2025, 07:37 PM IST
Chitrangda dress idea for valentine s day

सार

वेलेंटाइन वीक पर परफेक्ट लुक पाएं! चित्रांगदा सिंह के लेटेस्ट ड्रेस लुक से लें इंस्पिरेशन। रेड ऑफ-शोल्डर बॉडीकॉन, ड्रेसेस जैसे स्टाइलिश ऑप्शन चुनें। बजट में बेस्ट वेलेंटाइन ड्रेस आइडियाज़ यहां जानें!

लाइफस्टाइल डेस्क: कुछ ही दिनों में वेलेंटाइन वीक शुरू होने वाला है। अगर अब तक आपने वेलेंटाइन डे के खास मौके पर ड्रेस सलेक्शन नहीं किया है तो अपनी खोज शुरू कर दें। आप एक्ट्रेस चित्रांगदा के लेटेस्ट ड्रेस लुक को प्रपोज डे के लिए चुन सकती हैं। स्लिम गर्ल्स के लिए चित्रांगदा के सभी ड्रेस परफेक्ट मैच साबित होंगे और गॉर्जियस आपके खास दिन को यादगार बना देंगे।

रेड ऑफशोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस 

आपके पास चित्रांगदा की तरह ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस जरूर होनी चाहिए। आप अपनी पसंद के मुताबिक फैब्रिक चुन सकती हैं। ड्रेस से मैचिंग मेकअप और ज्वेलरी जरूर पेयर करें।

कम हाइट के ताने नहीं मिलेगी तारीफ, चुनें Shweta Tripathi सी 6 साड़ी

शिमरी बॉडीकॉन लॉन्ग ड्रेस

कैंडल लाइट डिनर के लिए अगर जा रही हैं तो आप स्ट्राइप्ड शिमरी लॉन्ग बॉडीकॉन ड्रेस चुन सकती हैं। ऐसी ड्रेस आपके फिगर को फ्लॉन्ट करने का काम करेगी। अगर आप ज्वेलरी पहनना नहीं चाहती तो इग्नोर कर सकती है। अगर लॉन्ग ड्रॉप इयररिंग्स पहनें तो परफेक्ट लुक मिलेगा।

और पढ़ें: एकटक नजरों से निहारेंगी सासू मां! दुल्हन चुनें 6 हैवी फुल स्लीव ब्लाउज

रेड हॉट प्लीटेड फ्लेयर ड्रेस

अगर फिटेड बॉडीकॉन ड्रेस पहनना नहीं पसंद है तो आप लाल या अपनी पसंद के रंग की ड्रेस खरीद सकते हैं। मार्केट में आपको 1500 रु के अंदर ऐसी ड्रेस मिल जाएगी। फ्लेयर शॉर्ट ड्रेस दिखने में प्रिसेंज वाली फीलिंग देते हैं।

और पढ़ें: पक्की सहेली को भी चुभ जाएगा काटा! कर्वी वुमन चुनें Shefali से 6 सूट

PREV

Recommended Stories

छोटे कम घने बालों को स्टाइल से बांधती हैं आलिया भट्ट, रीक्रिएट करें 5 लुक
धुरंधर की सारा अर्जुन का फैशन मंत्र, 8 लुक्स जो टीनएज गर्ल्स पर जचेंगे