गोल्डन लहंगे के साथ स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला फुल स्लीव ब्लाउज आपको रॉयल लुक देगा। ऐसे ब्लाउज में जरी वर्क के साथ सीक्वेन वर्क भी होता है।
आप डोरी वर्क वाले फुल स्लीव ब्लाउज भी लहंगे के साथ पहन सकती हैं। इसकी नेकलाइन में गोल गला चूज करें।
डीप नेकलाइन वाले ब्लाउज के साथ ज्वेलरी पेयर करना कि काफी आसान होता है। फुल स्लीव हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज के आस्तीन बॉर्डर में हैवी वर्क चुनें।
आप चाहे तो बैकलेस ब्लाउज में भी खूबसूरत दिख सकती हैं। इसके साथ बैक में एक लटकन वाली लड़ी चुनें।
पफ स्लीव वाले ब्लाउज लहंगा लुक को खास बना देंगे। ऐसे ब्लाउज ऊपर से टाइट होते हैं और नीचे टाइट फिटिंग होती है।
डीप वी नेक ब्लाउज में सीक्वेन वर्क के साथ मटैलिक धागों का वर्क भी दिख रहा है। ऐसे ब्लाउज ब्राइडल के लिए बेस्ट चॉइज हैं।
कर्वी फिगर लगेगा कयामत, खूब खिलेंगे पलक तिवारी के 7 ब्लाउज
पिया कहेंगे 'सलाम-ए-इश्क' ! पहनें Priyanka Chopra से Blouse Design
बेटे के जन्मदिन पर साउथ इंडियन लुक? 7 बेहतरीन आइडियाज़!
बलमा का मन जाएगा डोल, जब शादी के बाद पहनेंगी Nora Fatehi से झुमके