Hindi

कर्वी फिगर लगेगा कयामत, खूब खिलेंगे पलक तिवारी के 7 ब्लाउज

Hindi

V-Nek ब्लाउज लेटेस्ट डिजाइन

हैवी ब्रेस्ट पर इस तरह के डबल स्ट्रैप वी नेक ब्लाउज डिजाइ परफेक्ट शेप देते हैं। पलक तिवारी ने पेस्टल साड़ी के साथ स्लीवकट डीप वी नेक ब्लाउज पहना है। इसे हैवी इयररिंग्स संग पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

Sweetheart Neck ब्लाउज डिजाइन

अगर रिवीलिंग ब्लाउज पसंद है लेकिन सोबर लुक में तो आप पलक तिवारी का ये सितारा वर्क ब्लिंगी बैकलेस ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। साथ में मैचिंग और सटल मेकअप गॉर्जियस लगेगा।

Image credits: social media
Hindi

पलक तिवारी का डीप नेक ब्लाउज

कॉकटेल पार्टी या फिर संगीत के लिए ब्लाउज की तलाश हैं तो पलक तिवारी जैसा डीप नेक ब्रॉड स्ट्रैप वाला ब्लाउज चुनें। ये बेहद अट्रेक्टिव लगेगा। साथ में गोल्डन या स्टोन जूलरी ही पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

Embroidered ब्रालेट ब्लाउज

लहंगे संग पलक तिवारी ने स्लीवलेस पैटर्न वाला मल्टीकलर Embroidered ब्रालेट ब्लाउज कैरी किया है जो फ्यूजन क्रिएट कर रहा है। आप भी स्क्वायर नेकलाइन में ये ब्लाउज ट्राई कर सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

फुल स्लीव सितारा डीप नेक ब्लाउज

डीप नेकलाइन ब्लाउज में सारा फोकस क्लीवेज पर होता है। ऐसे में आप भी प्लेन साड़ी के साथ पलक तिवारी जैसा ब्लाउज सिलवा कर राजकुमारी लग सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज प्लंजिंग नेकलाइन

प्लंजिंग नेकलाइन वाले इस ब्रालेट ब्लाउज में पलक तिवारी कमाल लग रही हैं। उन्होंने साथ में प्रिंटेड लहंगा वियर किया है। जो बेहद सुंदर लग रहा है। आप इसके साथ डार्क साड़ी पहन सकती हैं।

Image credits: instagram

पिया कहेंगे 'सलाम-ए-इश्क' ! पहनें Priyanka Chopra से Blouse Design

बेटे के जन्मदिन पर साउथ इंडियन लुक? 7 बेहतरीन आइडियाज़!

बलमा का मन जाएगा डोल, जब शादी के बाद पहनेंगी Nora Fatehi से झुमके

45+ में भी दिखेंगी जवान! कॉपी करें Anupamaa जैसे 6 सूट