30+ वुमन भी लगेगी ब्यूटीफुल प्रिटी Girl, चुनें Jasmine Bhasin से 4 हेयरस्टाइल

Published : Feb 18, 2025, 05:50 PM ISTUpdated : Feb 18, 2025, 05:51 PM IST

Jasmine Bhasin latest hairstyle: अगर बालों को बेहतरीन तरीके से स्टाइल किया जाए तो ज्यादा उम्र की महिला भी कम उम्र की लगने लगती है। आप एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन जैसी लेटेस्ट हेयर स्टाइल ट्रेडीशनल से लेकर वेस्टर्न ड्रेस में रीक्रिएट कर सकती हैं। 

PREV
14
ओपन हेयर में लगाएं बो बैंड

आप अपने लम्बे बालों को हल्का सा कर्ल करके उसमें बो बैंड लगा सकती हैं। जींस हो या फिर स्कर्ट, सभी लुक के साथ जैस्मिन भसीन का ये हेयर स्टाइल परफेक्ट मैच देगा।

24
जैस्मीन भसीन की लो बन हेयरस्टाइल

अगर आपके बाल लंबे और स्ट्रेट हैं तो वह आप सेंटर पार्ट के साथ लो बन बना सकती हैं। इसे बनाना बेहद आसान होता है। आप एक रबर बैंड और क्लचर की मदद से सिंपल बन क्रिएट कर सकती है। लो बन वेस्टर्न ड्रेस के साथ ही साड़ी-सूट में भी दिखने में एलिगेंट लुक देता है।

34
चुने हाफ पार्टेड पोनीटेल

आधे बालों को रबड़ बैंड की मदद से पीछे की तरफ बांधे। साथ में फ्रिंज को आगे थोड़ा निकाल लें। आप सूट या साड़ी के साथ ऐसा लुक अपना सकती हैं। यकीन मानिए ऐसा लुक आपको फुल ग्रेस देगा।

ऑफिस पार्टी में बनें सेंटर ऑफ अट्रैक्शन, क्रिएट करें ये मेकअप लुक

44
फैंसी कर्ल पोनीटेल स्टाइल

बालों को पहने नीचे की तरफ से कर्ल कर लें। अब उसमें अपने पसंद का रबड़ बैंड एड करें। ऑफ शोल्डर ड्रेस के साथ ऐसा हेयरस्टाइल गजब लगेगा।

और पढ़ें: अभी खरीदें वरना पछताएंगी आप ! ₹500 में पाएं Readymade फ्लोरल

Recommended Stories