500 के अंदर मिलेगा महारानी लुक! एथनिक वियर संग पहनें तमन्ना सी ज्वेलरी

Published : Nov 16, 2024, 06:42 PM IST
Tamannaah Bhatia latest Jewellery look for Ethnic Wear

सार

एथनिक लुक के लिए परफेक्ट ज्वेलरी चुनें। तमन्ना भाटिया के गोल्ड प्लेटेड झुमके और टेंपल डिजाइन नेकलेस से लें इंस्पिरेशन। साड़ी और लहंगे के साथ बेस्ट ज्वेलरी कलेक्शन के टिप्स।

लाइफस्टाइल डेस्क: खास ओकेजन में एथनिक वियर के साथ पहनी जाने वाली ज्वेलरी को लेकर कई बार कंफ्यूजन पैदा हो जाता है। लहंगा हो या फिर साड़ी, किस लुक के साथ कैसी ज्वेलरी परफेक्ट लगती है, इसके लिए आपको तमन्ना भाटिया का ज्वेलरी लुक से इंस्पिरेशन लेना चाहिए। जानिए एथनिक लुक के लिए बेस्ट ज्वेलरी कलेक्शन के बारे में।

गोल्ड प्लेटेड झुमके

अगर आपके पास गोल्ड प्लेटेड झुमके हैं तो आप इसे लहंगा या फिर साड़ी के साथ आसानी से वियर कर सकती हैं। गोल्ड जरी एंब्रॉयडरी साड़ी या लहंगे के साथ आप ऐसे हैवी झुमके पहन सकती हैं। अगर आपके पास हैवी झुमके नहीं हैं तो आप आसानी से ₹200 के अंदर ऐसे झुमके खरीद सकती हैं।

हाथों में पहनें रजवाड़ी कंगन

हाथों के लिए बैंगल्स खरीदने जा रही है तो इस बार कुछ नया ट्राई करें। कांच की चूड़ियां पहनने के बजाय रजवाड़ी कंगन पहनें। अगर आप दो कंगन भी हाथों में पहन लेती हैं तो आपके हाथ बहुत भरे हुए दिखेंगे। आपको रजवाड़ी कंगन के लेटेस्ट डिजाइन 500 के अंदर ऑनलाइन मिल जाएंगे।

डैंगलर्स इयररिंग्स

आजकल हैवी डैंगलर इयररिंग्स का भी चलन खूब बढ़ गया है। आप लटकने वाले इयररिंग्स में कई डिजाइन पसंद कर सकती हैं। ऐसे इयरिंग्स एथनिकल वियर के साथ ही ड्रेस में भी जंचते हैं। आपको हैवी इयररिंग्स भी 500 के अंदर मिल जाएंगे। 

गोल्ड हैवी टेम्पल नेकलेस 

गोल्ड के सुंदर नेकलेस साड़ी या लहंगे सभी के साथ आसानी से मैच हो जाते हैं।सिंपल नेकलेस के बजाय आप टेंपल डिजाइन के नेकलेस पसंद करें। इससे आपका लुक भी यूनिक हो जाएगा और ज्वेलरी की हर कोई तारीफ भी करेगा।

और पढ़ें: डैंगलर्स Vs शैंडलियर Earrings, किसे ऑफिस और किसे शादी-पार्टी में चुनें

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 ट्रेंडिंग वेलवेट ब्लाउज डिजाइन, सर्दियों में पाएं रॉयल बहू जैसा शाही लुक
Year Ender 2025: ट्रेंडी ब्राइडल और साइड लहंगा डिजाइंस, कम बजट में ऐसे खरीदें