
ऐश्वर्या राय बच्चन को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत डीवाओं में से एक के रूप में जाना जाता है। पूर्व मिस वर्ल्ड अपने आकर्षक व्यक्तित्व, सुंदरता और शानदार फिल्मों के कारण दर्शकों का दिल जीतने में हमेशा कामयाब रही हैं। जब भी ऐश्वर्या को देखा जाता है, तो वो हमेशा अपने प्रशंसकों को अपनी भव्यता से मंत्रमुग्ध कर देती हैं। अब एक बार फिर वैसा ही हुआ है जब एक्ट्रेस को अपनी बेटी आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान ऐश्वर्या ने फुली ब्लैक कलर के आउटफिट के साथ ब्लैक बैग चुना था, जिसने सबसे ज्यादा फैन्स का ध्यान खींचा।
एक्सपेंसिव बैग लिए एयरपोर्ट पर दिखीं ऐश्वर्या
29 सितंबर 2023 की देर रात ऐश्वर्या राय बच्चन को उनकी बेटी आराध्या बच्चन के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। माँ-बेटी की जोड़ी एक-दूसरे के करीब चली आ रही थी। जैसे ही उन्हें पापराजी ने देखा, तो कैमरे में कैप्चर करना शुरू कर दिया। इस दौरान दोनों अपने फैशन गोल सेट करती नजर आईं। आराध्या ने नीले रंग की टी-शर्ट के साथ ब्लैक पैंट पहना था, जिसमें वो हमेशा की तरह बहुत सुंदर लग रही थीं। वहीं दूसरी ओर, ऐश्वर्या ने पूरी तरह से काले रंग का लुक अपनाया। हालांकि, यह ऐश्वर्या की आर्म कैंडी थी जिसने हमारा ध्यान खींचा, जो कि बहुत ही ज्यादा एक्सपेंसिव है।
बछड़े की खाल से बना ऐश्वर्या राय बच्चन का बैग
थोड़ा और गहराई में जाने पर हमें पता चला कि बछड़े की खाल से बना यह बैग डोल्से और गब्बाना ब्रांड का था। जिसे कई लोग आपके हैंडबैग में पाना चाहते हैं, इसकी कीमत निश्चित रूप से आपका दिमाग हिला देगी। वेबसाइट फारफेच के मुताबिक, बैग की कीमत 1845 डॉलर यानि 1,53,462 रुपए है, जो कि वाकई में बहुत ज्यादा महंगा है।
और पढ़ें - पहनें अनुष्का शर्मा जैसे 7 ट्रेंडी जिम वियर, देखते रह जाएंगे सब
नवरात्रि में लगेंगे सुंदरी, पहनें काजल अग्रवाल की 10 बनारसी साड़ियां