Video:5 सितारा होटल नहीं लग्जरी टेंट हाउस में VIP गेस्ट गुजारेंगे रात, अंबानी फैमिली का स्पेशल इंतजाम

अंबानी फैमिली ने देश-विदेश से आए मेहमानों के रुकने के लिए खास इंतजाम किया है। महंगे होटल की बजाय उन्होंने गेस्ट के लिए स्पेशल टेंट बनवाएं हैं।

Nitu Kumari | Published : Mar 1, 2024 2:23 PM IST

लाइफस्टाइल डेस्क. जामनगर में भारत की संस्कृति से विदेशी और देसी मेहमान रुबरु हो रहे हैं। नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की प्री वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए जो थीम चुना है वो भारत के आर्ट और कल्चर से जुड़ा है। हर तरह के रंग यहां पर गेस्ट को देखने को मिल रहा है। बहुत से लोगों के मन में सवाल है कि अंबानी फैमिली गेस्ट को रुकने के लिए फाइव, सेवन स्टार होटल का इंतजाम किए होंगे। लेकिन ऐसा नहीं है, उन्होंने गेस्ट को रुकने के लिए टेंट बनाया है वो भी ऐसा-वैसा नहीं। उसमें हर लग्जरी चीज मौजूद कराई है जिससे गेस्ट के चेहरे पर खुशी नजर आएगी।

विदेशी बैटमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल ने लग्जरी टेंट हाउस की झलक अपने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,'द परफेक्ट अंबानी वेडिंग। इसके साथ उन्होंने हार्ट का इमोजी भी लगाया। वीडियो में देख सकते हैं कि साइना नेहवाल टेंट के बाहर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। उनके चारों तरह टेंट ही टेंट दिख रहे हैं। इसके बाद वो अपने टेंट में एंट्री लेती हैं। टेंट के अंदर पार्टिशन कर दो कमरे तैयार किए गए हैं,बाहर की तरफ बैठक बनाया गया है, जहां पर सोफा और आरामदायक चेयर लगाई गई है। वहीं दूसरे रुम को बेडरुम बनाया गया है जिसमें किंग साइज बेड, स्टडी टेबल,लैंप, फोन, टीवी और म्यूजिक सिस्टम भी लगाया गया है। वहीं एक साइड में ड्रेसिंग रूम भी तैयार किया गया है ताकि लोग फंक्शन में यहीं से तैयार होकर जाएं।

 

 

जामनगर में लगा सितारों का मेला

साइना ने इसके साथ एक और फोटो अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है जिसपर अनंत और राधिका के इनिशियल का लेबल लगा था।वहीं सभी गेस्ट को बैंड भी पहना गया है। बता दें कि अनंत और राधिका का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 1 मार्च से 3 मार्च तक चलेगा। कई बड़ी हस्तियां यहां पर परफॉर्म करेगी। बॉलीवुड के तमाम बड़े एक्टर अपनी फैमिली के साथ यहां पहुंचे हैं। क्रिकेट जगत से जुड़ी हस्तियां भी अंबानी फैमिली की खुशियों में शामिल होने पहुंची हैं।

गेस्ट के लिए बनाए जा रहे हैं 225 से ज्यादा स्पेशल डिश

बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी इंदौर से 65 शेफ को बुलाएं हैं। जो इंडियन, थाई, मैक्सिकन, पारसी, जापानी और पैन एशियन डिशेज बना रहे हैं। दोपहर के लंच के लिए भी 225 प्रकार के व्यंजन और रात के खाने के लिए 275 प्रकार के व्यंजन बनाए जाएंगे। इसके अलावा कई तरह की ड्रिंक भी मेहमानों को सर्व किए जा रहे हैं।

और पढ़ें:

अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट की शादी में इंदौर से बुलाए जाएंगे 65 शेफ, मेन्यू में होगी 275 से ज्यादा डिशेज

श्रवण कुमार की तरह हैं अनंत अंबानी, मां नीता के नक्शेकदम पर चल रहे

Read more Articles on
Share this article
click me!