श्रवण कुमार की तरह हैं अनंत अंबानी, मां नीता के नक्शेकदम पर है चल रहे
Relationships Mar 01 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
जामनगर में प्री-वेडिंग की धूम
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन जामनगर में 1 मार्च से शुरू हो गया है। दुनिया भर के बिजनेस घराने से लेकर ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े लोग यहां पहुंचे हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
वनतारा के भी चर्चे
अनंत अंबानी के 'वनतारा'प्रोजेक्ट के भी खूब चर्चे हैं। सैकड़ों एकड़ में जंगल को बसाकर अनंत ने जानवरों को रेस्क्यू का काम शुरू किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
नीता के बेस्ट बेटे हैं अनंत
नीता अंबानी एक इंटरव्यू में बताई थी कि जब अनंत दो साल के थे तभी से उनके अंदर जानवर को लेकर प्यार उमड़ता था। वो घर में तरह-तरह के स्ट्रीट जानवर को लेकर आते थे और उनकी सेवा करते थे।
Image credits: Instagram
Hindi
बेटे ने बताई नीता अंबानी की खूबसूरती
अनंत अंबानी ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा कि मां सोसाइटी में मौजूद सारी बिल्लियों को दूध पिलाती थीं। जख्मी कबूरतर और बाज के बच्चे को बचाकर उनकी सेवा करती थीं.
Image credits: social media
Hindi
600 एकड़ में जंगल खड़ा किया
अनंत अंबानी ने कहा कि जानवर से उन्हें बहुत ज्यादा प्यार है। वो उनके लिए 600 एकड़ का जंगल खड़ा किया है। 8 साल की उम्र से ही वो जानवरों की देखभाल कर रहे हैं।
Image credits: X-Parimal Nathwani
Hindi
जामनगर को दुनिया में किया फेमस
अनंत अंबानी कहते हैं कि जामनगर उनका दिल है। उनकी दादी यहीं की है। पापा ने यहां पर रिफाइनरी लगवाई है। मां ने टाउशिप बनाया है औ 1000एकड़ का जंगल खड़ा किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
मां नीता की तरह हैं धार्मिक
अनंत अंबानी भगवान कृष्ण और गणेश के भक्त हैं। नीता अंबानी की तरह वो भी धार्मिक प्रवृत्ति के हैं। सनातन धर्म में उन्हें विश्वास हैं।