अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन जामनगर में 1 मार्च से शुरू हो गया है। दुनिया भर के बिजनेस घराने से लेकर ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े लोग यहां पहुंचे हैं।
अनंत अंबानी के 'वनतारा'प्रोजेक्ट के भी खूब चर्चे हैं। सैकड़ों एकड़ में जंगल को बसाकर अनंत ने जानवरों को रेस्क्यू का काम शुरू किया है।
नीता अंबानी एक इंटरव्यू में बताई थी कि जब अनंत दो साल के थे तभी से उनके अंदर जानवर को लेकर प्यार उमड़ता था। वो घर में तरह-तरह के स्ट्रीट जानवर को लेकर आते थे और उनकी सेवा करते थे।
अनंत अंबानी ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा कि मां सोसाइटी में मौजूद सारी बिल्लियों को दूध पिलाती थीं। जख्मी कबूरतर और बाज के बच्चे को बचाकर उनकी सेवा करती थीं.
अनंत अंबानी ने कहा कि जानवर से उन्हें बहुत ज्यादा प्यार है। वो उनके लिए 600 एकड़ का जंगल खड़ा किया है। 8 साल की उम्र से ही वो जानवरों की देखभाल कर रहे हैं।
अनंत अंबानी कहते हैं कि जामनगर उनका दिल है। उनकी दादी यहीं की है। पापा ने यहां पर रिफाइनरी लगवाई है। मां ने टाउशिप बनाया है औ 1000एकड़ का जंगल खड़ा किया है।
अनंत अंबानी भगवान कृष्ण और गणेश के भक्त हैं। नीता अंबानी की तरह वो भी धार्मिक प्रवृत्ति के हैं। सनातन धर्म में उन्हें विश्वास हैं।