Hindi

श्रवण कुमार की तरह हैं अनंत अंबानी, मां नीता के नक्शेकदम पर है चल रहे

Hindi

जामनगर में प्री-वेडिंग की धूम

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन जामनगर में 1 मार्च से शुरू हो गया है। दुनिया भर के बिजनेस घराने से लेकर ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े लोग यहां पहुंचे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

वनतारा के भी चर्चे

अनंत अंबानी के 'वनतारा'प्रोजेक्ट के भी खूब चर्चे हैं। सैकड़ों एकड़ में जंगल को बसाकर अनंत ने जानवरों को रेस्क्यू का काम शुरू किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

नीता के बेस्ट बेटे हैं अनंत

नीता अंबानी एक इंटरव्यू में बताई थी कि जब अनंत दो साल के थे तभी से उनके अंदर जानवर को लेकर प्यार उमड़ता था। वो घर में तरह-तरह के स्ट्रीट जानवर को लेकर आते थे और उनकी सेवा करते थे।

Image credits: Instagram
Hindi

बेटे ने बताई नीता अंबानी की खूबसूरती

अनंत अंबानी ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा कि मां सोसाइटी में मौजूद सारी बिल्लियों को दूध पिलाती थीं। जख्मी कबूरतर और बाज के बच्चे को बचाकर उनकी सेवा करती थीं.

Image credits: social media
Hindi

600 एकड़ में जंगल खड़ा किया

अनंत अंबानी ने कहा कि जानवर से उन्हें बहुत ज्यादा प्यार है। वो उनके लिए 600 एकड़ का जंगल खड़ा किया है। 8 साल की उम्र से ही वो जानवरों की देखभाल कर रहे हैं।

Image credits: X-Parimal Nathwani
Hindi

जामनगर को दुनिया में किया फेमस

अनंत अंबानी कहते हैं कि जामनगर उनका दिल है। उनकी दादी यहीं की है। पापा ने यहां पर रिफाइनरी लगवाई है। मां ने टाउशिप बनाया है औ 1000एकड़ का जंगल खड़ा किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

मां नीता की तरह हैं धार्मिक

अनंत अंबानी भगवान कृष्ण और गणेश के भक्त हैं। नीता अंबानी की तरह वो भी धार्मिक प्रवृत्ति के हैं। सनातन धर्म में उन्हें विश्वास हैं।

Image credits: Instagram

संस्कार हो तो ऐसे! आकाश और अनंत की जोड़ी राम-हनुमान जैसी

18 नहीं इस राज्य में अब लड़कियों की शादी की उम्र होगी 21 साल

इन 8 गलतियों से पति-पत्नी हो जाते हैं दूर, तलाक तक पहुंच जाती है बात

फ्रेंच से लेकर लिप तक, हर KISS का मतलब होता है अलग