संस्कार हो तो ऐसे! आकाश और अनंत की जोड़ी राम-हनुमान जैसी
Relationships Feb 29 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू
अनंत अंबानी की जामनगर में प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो गया है। अन्न सेवा में राधिका मर्चेंट के साथ अनंत अंबानी लोगों को खाना परोसते नजर आएं।
Image credits: Instagram
Hindi
अंबानी फैमिली में मजबूत बॉन्डिंग
भले ही मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी एक दूसरे से अलग हो गए हैं। लेकिन आकाश और अनंत के बीच इस तरह का विवाद कभी नहीं होगा। ये दावा नीता के छोटे बेटे ने किया है।
Image credits: social media
Hindi
अनंत बड़े भाई को मानते हैं राम
इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम में अनंत अंबानी ने फैमिली के साथ बॉन्डिंग को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि आकाश अंबानी उनके राम हैं और वो हनुमान।
Image credits: Instagram
Hindi
भाई बहनों से कोई कंपटीशन नहीं
उन्होंने कहा कि आकाश, ईशा और मेरे बीच कोई कंपटीशन नहीं हैं। वो मेरे सलाहकार हैं। मैं जीवन भर उनकी सलाह का पालन करना चाहूंगा।
Image credits: Instagram
Hindi
ईशा हैं मां जैसी
अंबानी फैमिली का सबसे छोटा बेटा अपनी बहन का भी दुलारा है। वो कहते हैं कि ईशा मेरी मां जैसी है। अनंत और ईशा ने मेरी हमेशा रक्षा की है। हम सब एक साथ बंधे हुए हैं। फेवीक्विक की तरह।
Image credits: Instagram
Hindi
पापा और अंकल की तरह नहीं होंगे अलग
अनंत ने मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी के बीच मतभेद पर कहा कि मुझे इस तरह के हालात का सामना नहीं करना पड़ेगा। हम हमारे भाई-बहनों के बीच अटूट प्यार है।
Image credits: Instagram
Hindi
नीता अंबानी ने दिया संस्कार
नीता ने अपने बच्चों को बहुत अच्छे संस्कार दिए हैं। नीता और मुकेश एक इंटरव्यू में बताया कि वो कभी अपने बच्चों को अमीरी का एहसास नहीं होने दिए। उन्हें नीचे से ऊपर उठना सिखाया है।