
Mehndi Designs Idea: रक्षाबंधन जैसे पारिवारिक त्योहारों में मेहंदी लगाना न सिर्फ परंपरा है, बल्कि हर लड़की और महिला के लिए एक खास स्टाइल स्टेटमेंट भी बन चुका है। जहां पहले भारी-भरकम और पूरी हथेली भर देने वाली मेहंदी डिजाइंस पसंद की जाती थीं, वहीं अब वक्त बदल रहा है। सिंगल लेयर मेहंदी डिजाइंस का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। कम समय में तैयार, देखने में स्टाइलिश और पहनावे के साथ परफेक्ट मैच मेहंदी के कुछ डिजाइंस आप यहां देख सकती हैं।
फ्लोरल बेल डिजाइन सबसे आसान और खूबसूरत मेहंदी डिजाइनों में से एक है। इसे बेल की तरह हथेली से उंगलियों तक बनाया जाता है, जिसमें पत्तियों और फूलों की आकर्षक डिजाइन शामिल होती है। ऐसे डिजाइंस आप खुद भी बना सकती हैं या किसी प्रोफेशनल आर्टिस्ट से बनवाना चाहें, तो एक हाथ का चार्ज लगभग 50 से 100 रुपये तक हो सकता है।
बटरफ्लाई मेहंदी डिजाइन देखने में जितनी खूबसूरत लगती है, उतनी ही सिंपल भी होती है। इसमें हथेली के बीच में एक बड़ी बटरफ्लाई बनाई जाती है, जिसके ऊपर और नीचे पत्तियों, डॉट्स और फूलों को जोड़कर बेलनुमा डिजाइन तैयार की जाती है।
इसमें मोर का एक सुंदर और सिंगल लेयर डिजाइन हथेली, अंगूठे या उंगली से जुड़ी बेल के साथ बनाया जाता है। पंखों में डिटेलिंग के लिए डॉट्स, शेप्स और फ्लोरल पैटर्न जोड़े जाते हैं। प्रोफेशनल आर्टिस्ट ही इस तरह के डिजाइंस बना सकते हैं। अगर आप राखी पर ट्रेडिशनल सूट, साड़ी या लहंगा पहन रही हैं, तो मोर डिजाइन आपके पूरे लुक को कंप्लीट कर सकता है।
इस डिजाइन में हथेली के बीच में एक ज्योमेट्रिक मोटिफ बनाया जाता है, जबकि उंगलियों के बेस पर हल्का सा पैटर्न जोड़ा जाता है। यह स्टाइल बेहद सिंपल होते हुए भी काफी अट्रैक्टिव लगता है। खासकर यंग गर्ल्स के बीच यह पैटर्न आजकल काफी ट्रेंड में है।
इसे भी पढ़ें: Blouse Back Neck Designs: ब्लाउज का बैक दिखेगा ग्लैम, बनवाएं ट्रेंडी 7 नेक डिजाइन
मेहंदी का रंग गाढ़ा करने के लिए सूखने के बाद उस पर नींबू और चीनी का घोल लगाएं। मेहंदी हटाने के बाद सरसों का तेल या लौंग का तेल लगाने से भी रंग और गहरा होता है। ध्यान रखें, मेहंदी लगाने के बाद कम से कम 4–5 घंटे तक हाथ बिल्कुल न धोएं।