रक्षाबंधन में इस बार आपकी भाभी के लिए लेकर आएं हैं भाभी राखी की कुछ शानदार डिजाइन। कुंदन, पर्ल और नजरिया समेत कई सारी डिजाइन लेकर आए हैं।
Lumba Rakhi Design: रक्षा बंधन का त्यौहार हर साल सावन के पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। सावन में वैसे तो कई सारे त्योहार आते हैं, लेकिन बहनों के लिए रक्षाबंधन का त्यौहार बहुत खास होता है। रक्षाबंधन में अब सिर्फ भाई के कलाई में ही नहीं बहनें अपनी भाभी के कलाई में भी राखी बांधती हैं। बता दें कि इस राखी को भाभी राखी या फिर लुंबा राखी कहा जाता है। मार्केट में भाभी राखी के तमाम डिजाइन मिल जाएंगे, जिसमें से कुछ पैटर्न आज हम आपकी भाभी के लिए लाएं हैं। तो अब बिना देर किए चुनिए अपनी प्यारी भाभी के लिए इस साल की सबसे सुंदर राखी, जिसे वो टूटते तक अपनी कलाई में सजाकर रखेगी।
लुंबा राखी के ट्रेंडी डिजाइन (Bhabhi Rakhi Design For Sister in Law)

मीनाकारी पैटर्न भाभी राखी
मीनाकारी स्टाइल में भाभी राखी की ये डिजाइन देखते ही पसंद आएगी। भाभी राखी की इस खूबसूरत पीस में बहुत ही शानदार तरीके से मीनाकारी का काम हुआ हो, जो आपकी भाभी के कलाई में खूब जचेगी। इस तरह के यूनिक राखी रॉयल और क्लासी लगते हैं, जिसे आप अपनी भाभी के लिए ले सकती।
नजरिया पैटर्न भाभी राखी

नजरिया स्टाइल में भी लुंबा राखी की कई सारी डिजाइन मिल जाएगी। आजकल एविल आई पेंडेंट काफी ट्रेंड में है, जिसकी मंगलसूत्र, ब्रेसलेट, पायल और इयररिंग समेत बहुत सारी जूलरी ट्रेंड में है। ऐसे में अगर आप ट्रेंडी लुंबा देख रही हैं तो अपनी भाभी को ऐसे एविल आई वाले नजरिया भाभी राखी भी बांध सकती हैं।
पर्ल वर्क भाभी राखी डिजाइन

पर्ल वर्क का काम आजकल काफी पसंद किया जा रहा है। इयररिंग और नेकलेस समेत बहुत सी जूलरी में पर्ल का काफी ट्रेंड है और इससे बनी राखी की ये डिजाइन बहुत ही शानदार है। भाभी राखी में इस तरह के खूबसूरत वर्क वाले पर्ल पैटर्न इस रक्षाबंधन प्यारी भाभी के लिए जरूर खरीदें।
कुंदन वर्क भाभी राखी डिजाइन

कुंदन के काम को भला किस जूलरी में पसंद नहीं किया जाता होगा। कुंदन की पॉपुलैरिटी ही इतनी ज्यादा है कि इसकी लुंबा राखी भी आजकल मार्केट में आ गई। भाभी की कलाई के लिए चाहिए खास राखी तो इस तरह के कुंदन के काम वाली लुंबा राखी ले सकती हैं।
