गोल चेहरा दिखेगा Fluffy और Chubby! मेकअप में ना करें 7 Mistake

7 Mistakes while round face makeup: गोल चेहरे को स्लिम दिखाने के लिए सही मेकअप जरूरी है। जानिए 7 कॉमन मेकअप मिस्टेक्स जिनसे आपका चेहरा और गोल दिख सकता है।

गोल चेहरे पर मेकअप करते समय सही टेक्नीक का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है। क्योंकि गलतियां आपके चेहरे को और अधिक गोल और चबी दिखा सकती हैं। इन मिस्टेक्स से बचकर और सही टेक्नीक अपनाकर आप गोल चेहरे को स्लिम और शार्प दिखा सकती हैं। सही मेकअप से आपकी नैचुरल ब्यूटी निखरकर सामने आएगी! यहां जानें 7 आम मेकअप मिस्टेक्स, जो आपको गोल चेहरे पर मेकअप करते वक्त जरूर अवॉइड करना चाहिए। 

1. केवल गालों पर ब्लश लगाना

सबसे बड़ी गलती ये है कि गोल चेहरे पर सिर्फ गालों के एप्पल पर ब्लश लगाने से चेहरा और गोल लगता है। सही तरीका ये है कि ब्लश को गालों से बाहर की तरफ, चीक्स बोन की दिशा में लगाएं। इससे चेहरे को लिफ्टेड और स्लिम लुक मिलेगा।

Latest Videos

हैवी बस्ट गर्ल्स पाएं Confident स्टाइल, बिना झिझक के पहनें 7 ब्लाउज डिजाइंस

2. गलत कंटूरिंग टेक्नीक

दूसरी गलती ये है कि पूरे गालों पर या गलत जगह कंटूर लगाना। सही तरीका है कि कंटूर को ईयरलाइन से शुरू करते हुए चीक्स बोन के नीचे तक लगाएं और अच्छी तरह से ब्लेंड करें। जबड़े के पास हल्का कंटूर जोड़ें ताकि चेहरा बैलेंस लगे।

3. बहुत ज्यादा हाइलाइटर लगाना

नाक, गाल और माथे पर अधिक हाइलाइटर लगाने से चेहरा और चौड़ा दिखता है। ऐसे में सही तरीका ये है कि केवल नाक के ब्रिज, चीक्स बोन और हल्के से माथे पर हाइलाइटर लगाएं।

4. राउंड शेप आईब्रो बनाना

गोल और झुकी हुई आईब्रो बनाने से चेहरा और ज्यादा गोल लगता है। शार्प आर्क वाली आईब्रो बनाएं, जिससे चेहरे को लंबाई का इल्यूजन मिलेगा।

5. डार्क और ओवरलाइन की गई लिप्स

गलती ये है कि गहरे और मोटे लिप लाइनर से होंठ और चेहरा भरा हुआ दिख सकता है। आप लिप्स को नैचुरल शेप में लाइन करें और न्यूड या म्यूट शेड्स चुनें। अगर बोल्ड लुक चाहिए, तो लिप्स को ओवरड्रॉ नहीं करें।

6. केवल एक शेड का फाउंडेशन लगाना

पूरे चेहरे पर एक ही शेड का फाउंडेशन लगाने से फेस फ्लैट दिख सकता है। ऐसे में सही तरीका ये है कि फाउंडेशन के साथ हल्का कंटूर और हाइलाइटर जोड़ें ताकि चेहरे को डाइमेंशन मिले।

7. नाक को स्लिम नहीं दिखाना

नाक पर कंटूरिंग ना करना या नाक के साइड्स पर डार्क शेड लगाना गलत है। सही तरीका ये हैकि नाक के साइड्स पर हल्के कंटूर का इस्तेमाल करें और नाक के ब्रिज पर हाइलाइटर लगाएं। इससे नाक पतली और लंबी दिखेगी।

पति की पुरानी चैक शर्ट ना फेंके, बनवा डालें कमाल के 7 Blouse Designs

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM