हैवी बस्ट गर्ल्स पाएं Confident स्टाइल, बिना झिझक के पहनें 7 ब्लाउज डिजाइंस

blouse designs for Heavy bust girls: हैवी बस्ट वाली लड़कियों के लिए परफेक्ट ब्लाउज डिजाइन चुनना अब आसान! ये 7 डिजाइन आपको देंगे स्टाइलिश और कॉन्फिडेंट लुक। 

फैशन डेस्क : हैवी बस्ट वाली लड़कियों के लिए सही ब्लाउज डिजाइन का सिलेक्शन करना एक टफ डिसीजन होता है। क्योंकि कहीं ना कहीं उनपर स्लीक लुक पाने प्रेशर होता है। ऐसे में सही ब्लाउज डिजाइन वो रहेगा जिसमें उनको स्टाइलिश और कॉन्फिडेंस महसूस हो। सही कट और फिटिंग से न केवल आपको परफेक्ट लुक मिलेगा, बल्कि आपका लुक स्लिम और बैलेंस्ड भी लगेगा। कुछ ऐसे ब्लाउज डिजाइन्स को अपनाकर आप बिना किसी झिझक के साड़ी या लहंगे को confidently स्टाइल कर सकती हैं। यहां जानें 7 ब्लाउज डिजाइन के बारे में, जो साड़ी या लहंगे के साथ पहने जा सकते हैं।

1. वी-नेक ब्लाउज

वी-नेक ब्लाउज बस्ट एरिया को लंबा और पतला दिखाने का काम करता है। यह एक स्लिमिंग इफेक्ट देता है। स्टाइलिंग टिप की बात करें तो इसे आप फ्लोई जॉर्जेट या शिफॉन साड़ी के साथ पेयर करेंगी तो लुक कमाल दिखेगा।

Latest Videos

पति की पुरानी चैक शर्ट ना फेंके, बनवा डालें कमाल के 7 Blouse Designs

2. स्लीव्स के साथ स्कूप नेक ब्लाउज

स्कूप नेक बस्ट को बैलेंस करता है और स्लिमिंग लुक देता है। हल्की फुल या 3/4 स्लीव्स इसे और परफेक्ट बनाती हैं। इस डिजाइन को एम्ब्रॉयडरी या मिनिमल डिटेलिंग के साथ चुनें।

3. प्रिंसेस-कट ब्लाउज

यह डिज़ाइन बस्ट को सही तरीके से सपोर्ट करता है और कर्व्स को परफेक्टली हाइलाइट करने में मदद करता है। आप इसे साड़ी और लहंगे दोनों के साथ पहनें। साथ ही डीप बैक और स्लीक बेल्ट्स जोड़ें।

4. हाई नेक या कॉलर ब्लाउज

हाई नेक डिजाइन ध्यान को बस्ट से हटाकर नेकलाइन पर फोकस करता है, जिससे बैलेंस्ड लुक मिलता है। आप इसे सिंपल साड़ी या हैवी वर्क वाले लहंगे के साथ पहनकर कॉन्फिडेंटली अपना फिगर फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

5. पेंप्लम स्टाइल ब्लाउज

यह डिजाइन पेट और बस्ट को कवर करता है और कमर को स्लिम दिखाने में मदद करता है। इसे लहंगे के साथ पहनें, खासकर अगर आपकी बॉडी टाइप पियर शेप की है।

6. डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन

हमेशा डीप स्वीटहार्ट नेक, क्लासी और एलिगेंट लुक देता है। साथ ही ये आपको बस्ट को बैलेंस करता है। आपको इसे नेट या हल्के फैब्रिक की साड़ियों के साथ पहनना चाहिए।

7. लॉन्ग स्लीव ब्लाउज

लॉन्ग स्लीव्स हाथों को पतला दिखाती हैं और बस्ट का फोकस कम करती हैं। इसे एथनिक और मॉडर्न लुक के लिए एम्बेलिश्ड कफ्स के साथ चुन सकती हैं।

फैशन की नहीं बजेगी बैंड, Winter में पहनें Woolen Skirt Co-ord Sets

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts