भाभियां मांगेंगी उधार, मायके में पहनें महारानी वाली रॉयल Banarasi Silk Saree

Published : Dec 17, 2024, 07:51 PM IST
Banarasi Silk Saree

सार

Banarasi Silk Saree Designs: मायके जाने के लिए बनारसी साड़ी से बेहतर क्या हो सकता है? 7 खूबसूरत डिजाइन्स देखें जो आपको रॉयल लुक देंगे। गोल्डन, ब्लू, पिंक, ग्रीन - हर रंग में कुछ खास!

फैशन डेस्क: बनारसी सिल्क साड़ी हर महिला के वॉर्डरोब का एक क्लासिक हिस्सा होती है। मायके में जाते समय बनारसी साड़ी पहनना न केवल आपको रॉयल लुक देगा, बल्कि यह पारंपरिक और स्टाइलिश दोनों तरह की खूबसूरती को दर्शाएगा। यहां देखें 7 तरह की बनारसी सिल्क साड़ियां, जिन्हें आप मायके में पहन सकती हैं। साड़ी के साथ आप कॉन्ट्रास्टिंग या स्लीवलेस ब्लाउज ट्राई करें। मायके में इन बनारसी साड़ियों को पहनकर आप ट्रेडिशनल और रॉयल लुक को पूरी शान से कैरी कर सकती हैं।

1. गोल्डन जरी वाली रेड बनारसी साड़ी

शादी के बाद मायके में रेड कलर और गोल्डन जरी वर्क वाली साड़ी पहनने के लिए एकदम परफेक्ट है। इसे गोल्डन ज्वेलरी, गजरा और लाल बिंदी के साथ पेयर करके आप स्टाइलिंग लुक पा सकती हैं।

कड़ाके की ठंडी में फैशन करें अपग्रेड, लें आएं 7 Velvet Sharara Suits

2. रॉयल ब्लू कढ़ाई वाली बनारसी साड़ी

क्लासिक कलर में आप ब्लू बनारसी साड़ी में सिल्वर या गोल्ड जरी का काम इसे ग्रेसफुल बनाता है। सिल्वर ज्वेलरी और हल्के मेकअप के साथ इसे कैरी करेंगी को आपका लुक किसी महारानी से कम नहीं लगेगा।

3. पिंक बनारसी सिल्क साड़ी विद मीनाकारी वर्क

आप रेड फैमिली कलर शेड या गुलाबी रंग की साड़ी में मीनाकारी वर्क चुन सतकी हैं। ये रंग किसी भी मौके पर पहनने के लिए शानदार होती है। इसे स्टनिंग बनाने के लिए आप पोल्की ज्वेलरी और सटल मेकअप के साथ इसे खास बनाएं।

4. ग्रीन बनारसी साड़ी विद मोटिफ डिजाइन

हरे रंग की बनारसी साड़ियां भी कमाल लगती हैं। इसमें ट्रेडिशनल फ्लोरल या पैसली मोटिफ्स चुनें, यह एक परफेक्ट फेस्टिव लुक देगी। आप इसे मल्टीकलर ब्लाउज और गोल्डन बैंगल्स के साथ स्टाइल करें।

5. पर्पल और गोल्ड ज़री की बनारसी साड़ी

दूसरे कलर की बात करें तो पर्पल रंग की बनारसी साड़ी रॉयल और एलिगेंट लुक के लिए जानी जाती है। इसके साथ हैवी झुमके और मिनिमल नेकपीस इसे खूबसूरत बनाएंगे।

6. व्हाइट और गोल्ड बनारसी साड़ी

सफेद और गोल्डन बॉर्डर वाली बनारसी साड़ी आपको क्लासी और सोबर लुक देती है। ऐसा साड़ी पीस हर लेडी के वार्डरोब में जरूर होना चाहिए। आप कांजीवरम ब्लाउज और टेम्पल ज्वेलरी के साथ इसे पहनेंगी तो क्लासिक वाइब मिलेगी।

7. ब्लैक बनारसी साड़ी विद सिल्वर वर्क

ब्लैक बनारसी साड़ी सिल्वर जरी या बूटी वर्क के साथ आपको मॉडर्न और ट्रेडिशनल लुक एक साथ देती है। ब्लैक रंग की साड़ियां आपके मोटापे को भी छुपाने का काम करती हैं। इसे ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी और बोल्ड आई मेकअप के साथ पेयर करें।

पैसा वसूल हैं 250रु वाले Gold Plated Bangles, चुनें ऐसे फॉरएवर डिजाइन

PREV

Recommended Stories

मां के बाद पहनेगी बेटी, चुनें चुनरी साड़ी की एवरग्रीन डिजाइन
Mehndi Design: हाथों में उतारें आसमां का चांद, लगाएं मून मेहंदी