शादी हो या त्योहार..हाथों पर मेहंदी रचाएं बिना श्रृंगार अधूरा होता है। बसंत पंचमी के दिन भी लड़कियां मेहंदी लगाना पसंद करती हैं। माता सरस्वती की उपासना के लिए वो खुद को पीले ड्रेस पहनती हैं। मेकअप, ज्वेलरी के साथ-साथ वो अपने हाथों को भी मेहंदी के जरिए खूबसूरत बनाती हैं।