शिकाकाई
शिकाकाई, आंवला और रीठा एक पावर-पैक कॉबिनेशन है जो हमारे बालों को साफ करने के साथ ही पोषण और मजबूती भू देता है। इससे डैंड्रफ के साथ साथ बालों के दोमुंहे होने की शिकायत भी दूर होती है।
कैसे करें यूज ?
शिकाकाई, आंवला और रीठा को 1 लीटर पानी में उबाल लें। जब ये आधा रह जाए , तो इसे 10 से 15 मिनट तक बालों पर लगा लें। फिर साधारण पानी से इसे धो लें।