- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- शैंपू और कंडीशनर की जगह ट्राई करें ये 5 नेचुरल चीजें, घर बैठे मिल जाएगा स्पा वाला लुक
शैंपू और कंडीशनर की जगह ट्राई करें ये 5 नेचुरल चीजें, घर बैठे मिल जाएगा स्पा वाला लुक
- FB
- TW
- Linkdin
शैंपू का उपयोग करने के नुकसान
ज्यादातर शैंपू में मौजूद सल्फेट्स जैसे रसायनों का उपयोग होता है, जो हमारे बालों को रूखे और बेजान बना सकता है। इसका ज्यादा इस्तेमाल करने से बाल अंदर से कमजोर हो जाते है और टूटने लगते हैं।
शैंपू की जगह इन चीजों का करें इस्तेमाल
मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी एक तरह की मिट्टी है, जो तेल और गंदगी के सोखने का काम करती है। यह एक प्राकृतिक क्लींजर है। अगर आप बाल धोने के लिए इसका उपयोग करेंगे तो ये हमारे स्कैल्प के नेचुरल ऑयल्स को अलग किए बिना आपके स्कैल्प को हाइड्रेट रखेगा।
कैसे करें यूज?
अपने बालों को मुल्तानी मिट्टी से धोने के लिए बस पानी मिलाकर इसका पेस्ट बना लें। फिर इससे अपने सिर की मालिश करें। इसे 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर इसे धो लें।
एलोवेरा
एलोवेरा कई पोषक तत्वों का भंडार होता है। यह स्किन के साथ-साथ बालों को भी मॉइस्चराइज करता है। एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल प्रॉपर्टीज के कारण यह एक परफेक्ट नेचुरल हेयर क्लींजर है, जो बालों के एक्सेस ऑयल को हटा देता है।
कैसे करें यूज
आप एलोवेरा के गूदे को एक कटोरी में निकाल लें। इससे अपने स्कैल्प की मसाज करें और 10-15 मिनट के लिए इसे छोड़ दें। फिर नॉर्मल पानी से बाल धो लें। इससे आपके बाल बिल्कुल साफ हो जाऐंगे।
नींबू का रस
नींबू का रस हमारे बालों के डैंड्रफ को तो दूर करता ही है साथ ही ये बालों को भी चमकदार बनाता है। इतना ही नहीं नींबू का रस आपके बालों से एक्स्ट्रा ऑयल को भी भी हटा सकता है।
कैसे करें यूज ?
नींबू का इस्तेमाल सीधे स्कैल्प पर नहीं करना चाहिए। इसके लिए आप 1 कटोरी गर्म पानी में 1 नींबू का रस डालकर मिक्स कर लें। फिर इस पानी को अपने बालों पर पांच से दस मिनट के लिए छोड़ दें और फिर इसे धो लें।
शिकाकाई
शिकाकाई, आंवला और रीठा एक पावर-पैक कॉबिनेशन है जो हमारे बालों को साफ करने के साथ ही पोषण और मजबूती भू देता है। इससे डैंड्रफ के साथ साथ बालों के दोमुंहे होने की शिकायत भी दूर होती है।
कैसे करें यूज ?
शिकाकाई, आंवला और रीठा को 1 लीटर पानी में उबाल लें। जब ये आधा रह जाए , तो इसे 10 से 15 मिनट तक बालों पर लगा लें। फिर साधारण पानी से इसे धो लें।
नारियल का दूध
नारियल का दूध बालों को मॉइश्चर देता है। इससे ना सिर्फ बाल लंबे और घने होते है, बल्कि इसमें क्लीनिंग एजेंट भी पाए जाते हैं जो आपके स्कैल्प पर जमा तेल और गंदगी से छुटकारा पाने में मदद करते हैं।
कैसे करें यूज ?
इससे बाल धोने के लिए बस नारियल के दूध से अपने स्कैल्प की मालिश करें। इसे एक घंटे के लिए छोड़ दें और इसे धो लें। हफ्ते में 1-2 बार आप इसका यूज कर सकते हैं।
Basant Panchami 2023- बसंत पंचमी के मौके को इन 6 डिशेज से बनाएं और भी ज्यादा स्पेशल