बसंत पंचमी का दिन मां सरस्वती को समर्पित रहता है। इस दिन विद्या की देवी सरस्वती मां की पूजा अर्चना की जाती है। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे पर भी सरस्वती मां का आशीर्वाद बना रहे और वह पढ़ाई में खूब मन लगाए तो बसंत पंचमी के दिन से ही उसे पूर्व या उत्तर पूर्वोत्तर दिशा में पढ़ाई करवाना शुरू कर दें। इस दिशा में बैठकर पढ़ाई करने से बच्चों का ध्यान पढ़ाई पर लगता है।