बासी रोटी का स्किन पर दिखेगा कमाल, ऐसे बनाए फेसपैक, 3 बार लगाने से ही खिल उठेगा चेहरा

beauty tips:साउथ इस्ट एशिया की बहुत सारी ब्यूटी ब्लॉगर स्किन की हर तरह की समस्या से छुटाकारा पाने के लिए बासी रोटी का फेसपैक बनाने की सलाह दे रही हैं। उनका कहना है कि बासी रोटी के इस्तेमाल से स्किन चमक उठता है।

लाइफस्टाइल डेस्क. बेदाग स्किन पाने के लिए घरेलू नुस्खों से लेकर ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल लड़कियां करती हैं। स्किन को चमकदार और मुलायम बनाने के लिए बेसन से लेकर मुल्तानी मिट्टी तक का महिलाएं फेसपैक बनाकर लगाती हैं। लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि बासी रोटी से फेस पैक बनाया जा सकता है और हर तरह की स्किन की समस्या से छुटाकरा पाया जा सकता हैं। साउथ ईस्ट एशिया की कई ब्यूटी ब्लॉगर बासी रोटी का फेस पैक लगाने की सलाह दे रही है।

बासी रोटी के फेसपैक से स्किन पर होता है ये असर

Latest Videos

इंटरनेट पर बासी रोटी से बना फेस पैक के कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं। जिसमें ब्यूटी ब्लॉगर बताती नजर आती हैं कि बासी रोटी के फेसपैक लगाने से एक्ने, डार्क स्पॉट्स, रिंकल्स और ब्लेमिसेस को कम करने में हेल्प मिलती है।इतना ही नहीं यह स्किन को मॉइश्चराइज और नरिश करती है। बासी रोटी का फेसपैक स्किन को सनबर्न से बचाता है और उसे हाइड्रेट रखता है।

कैसे बनाएं रोटी का फेस पैक

बासी रोटी में कुछ चीजें मिलाकर इसे तैयार किया जाता है। आइए बताते हैं कैसे बनाना है फेसपैक।

बासी रोटी के 2 टुकड़े

2 चम्मच दही

1 चम्मच शहद

1 चम्मच नींबू का रस

सबसे पहले बासी रोटी को पाउडर बना लें। फिर इसमें दही, शहद और नींबू का रस मिलाए। फिर इसे अच्छी तरह मिलाकर एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लें। फिर चेहरे से लेकर गले तक इसे लगाएं। इसे 15 मिनट के करीब लगे रहने दे। फिर साफ पानी से धो दें। दो से तीन बार इस्तेमाल करने से चेहरे पर फर्क नजर आने लगता है। इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं होते हैं। 

कैसे करता है काम

बासी रोटी में विटामिन्स और मिनिरल्स मौजूद होते हैं। जो स्किन को टोन के साथ टैक्सचर को बेहतर बनाते हैं।नैचुरल लैक्टिक एसिड हमारी स्किन से डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करते हैं। जिससे स्किन मुलायम होता है।

और पढ़ें:

क्या एनल सेक्स से हो सकते हैं प्रेग्नेंट? हेल्थ एक्सपर्ट ने बताई हैरान करने वाली बा

10 PHOTOS: लैक्मे फैशन वीक 2023 में इन सेलेब्स ने बिखेरा जलवा, शिल्पा शेट्टी ने लूट ली पूरी महफिल

Share this article
click me!

Latest Videos

भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
'INDIA' में रार! CM आतिशी ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम, 24 घंटे का है समय । Kejriwal । Rahul Gandhi
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
AAP vs Congress : कांग्रेस के पास सिर्फ 24 घंटे, आप ने दी नई टेंशन #Shorts