सार

यदि आप अपने पार्टनर के साथ एनल सेक्स एन्जॉय करने ये सोचकर जा रहे हैं कि यह सेफ हैं। इससे पार्टनर प्रेग्नेंट नहीं होगी तो फिर आपको थोड़ा थमने की जरूरत है। इस खबर को पढ़कर आपको इस बाबत जानकारी हो जाएगी कि इस तरह के सेक्स में कितना रिस्क फैक्टर होता है।

हेल्थ डेस्क.ये सच है कि कई लोग नेचुरल तरीके से सेक्स से अलग एक्सपीरियंस लेने के लिए एनल सेक्स यानी गुदा मैथुन की तरफ रुख करते हैं। लेकिन इसे करने से पहले आपको कुछ ल्यूब में इंवेस्ट करने की जरूरत होती हैं। इसके साथ ही कुछ लोगों को लगता है कि यह प्रेग्नेंसी को लेकर सुरक्षित है। सवाल है कि क्या वाकई एनल सेक्स के महिलाएं गर्भवती नहीं होती हैं, या फिर इसके चांसेज होते हैं। आइए जानते हैं क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट।

एनल सेक्स 100 प्रतिशत सुरक्षित नहीं

एक अंग्रेजी वेबसाइट से बातचीत में येल स्कूल ऑफ मेडिसिन में प्रसूति स्त्री रोग और प्रजनन विज्ञान के एमडी प्रोफेसर मैरी जेन मिंकिन बताते हैं कि एनल सेक्स करने से सीधे तौर पर गर्भधारण नहीं होता है। लेकिन फिर भी स्पर्म आपके गर्भाशय में जा सकता हैं। यह 100 प्रतिशत सुरक्षित नहीं होता हैं। इसमें भी जोखिम है। वो बताते हैं कि वजाइना और एनल एक दूसरे के बहुत करीब होते हैं। इसलिए यह निश्चित रूप से एक संभावना है कि कुछ स्पर्म योनि में फिसल सकता है।

गर्भवती होने के लिए एक ही स्पर्म काफी

वो बताते हैं कि आपको बहुत सारे स्पर्म नहीं मिलने वाला है, लेकिन गर्भवती होने के लिए केवल एक स्पर्म ही काफी है। हालांकि यह काफी दुर्लभ घटना होती है। ब्रिटिश मेडिकल जर्नल में प्रकाशित एक सर्वेक्षण के अनुसार, लगभग 200 में से एक महिला ने बताया कि वे वजाइनल सेक्स किए बिना गर्भवती हो गईं। दरअसल उन महिलाओं के गर्भधारण करने के पीछे वजह स्पर्म का किसी तरह से अप्रत्याशित रूप से वजाइन में जाने का परिणाम था। यह स्पर्म के एनल से वजाइन ामें लीग होने के कारण हो सकता हैं।

इसका मतलब यह नहीं है कि आपको इसे आजमाना नहीं चाहिए। बस ध्यान रखें कि यह जन्म नियंत्रण का एक रूप नहीं है या गर्भावस्था और यौन संचारित संक्रमणों से बचने का एक आसान तरीका नहीं है।

कंडोम है बेहतर ऑप्शन

गर्भावस्था को रोकने के लिए कंडोम का उपयोग करना चाहिए। यह स्मार्ट चाल हैं, क्योंकि एनल सेक्स करते समय आपको एसटीडी (STD) का अधिक जोखिम होता हैं। इसके साथ ही आपको ल्यूब का भी इस्तेमाल करना चाहिए। ताकि एनल की स्किन को कोई नुकसान ना पहुंचे।

और पढ़ें:

Weight loss tips: रैपर बादशाह का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन, ऐसे घटाया अपना वजन

कबूतरों की वजह से दिल्लीवालों को इस बीमारी की खतरा,जानें लक्षण और ट्रीटमेंट, रहे पक्षियों से दूर