
Small Balcony Garden Ideas: छोटी बालकनी में हरियाली का सपना देखना आजकल हर शहरी इंसान की ख्वाहिश बन चुका है। लेकिन जगह की कमी, कम टाइम और जानकारी की कमी के कारण बहुत से लोग शुरुआत करने से ही डरते हैं। लेकिन अच्छी बात ये है कि कुछ स्मार्ट प्लानिंग और थोड़े से आइडियाज से आप अपनी छोटी सी बालकनी को भी एक खूबसूरत मिनी गार्डन में बदल सकते हैं जहां ताजगी, ऑक्सीजन और सुकून तीनों एकसाथ मिलेंगे। आज हम आपको दे रहे हैं छोटी बालकनी और लिमिटेड स्पेस में होम गार्डनिंग के लिए 10 आसान बिगिनर्स गाइड टिप्स।
ग्रीन वॉल छोटे स्पेस में सबसे बढ़िया ऑप्शन है। आप दीवार को वर्टिकल गार्डन बनाएं। इसमें वुडन प्लैंक, आयरन ग्रिल या रेडीमेड वर्टिकल स्टैंड्स लगाकर, छोटे गमले या पाउच लगा सकते हैं। मनी प्लांट, पोथोस, फर्न्स और वंदा जैसे प्लांट्स इसके लिए परफेक्ट हैं।
और पढ़ें - सस्ते Gardening Hacks ने मचा दी धूम, ये थीं 2024 की 15 ट्रेंडिंग टिप्स
बालकनी की रेलिंग, दीवार या छत से हैंगिंग पॉट्स लगाएं। इन पॉट्स में वाइब्रेंट फूल जैसे पेटुनिया, पोर्टुलुका या गेंदा लगाएं जो कम मिट्टी में भी अच्छे से उगते हैं और रंग भी लाते हैं।
आप बालकनी में माइक्रोग्रीन्स और हर्ब गार्डन बना सकती हैं। इसमें तुलसी, पुदीना, धनिया, करी पत्ता, अजवाइन और माइक्रोग्रीन्स (मेथी, सरसों, मूंग) घर पर उगाएं। ये कम मिट्टी में, छोटे कंटेनर में भी खूब उगते हैं। साथ ही किचन के काम भी आएंगे।
बालकनी के एक कोने में मल्टी लेवल स्टूल या स्टेप शेल्फ रखें। इसमें प्लांट्स को ऊपर-नीचे अरेंज करें। इससे जगह भी कम लगेगी और लुक भी बहुत ही ट्रेंडी लगेगा।
और पढ़ें - गर्मियों में न पत्ते सूखेंगे न मुरझाएंगे, ऐसे रखें पौधों का ख्याल और पाएं हरियाली
बिजी रहते हैं या ट्रैवल ज्यादा करते हैं? तो एलोवेरा, सिडम, जेड प्लांट जैसे सुकुलेंट्स लगाएं जिन्हें ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है। बालकनी में इनको लगाने पर ये दिखने में भी खूब स्टाइलिश लगते हैं।
अगर आपकनी बालकनी में पूरी धूप मिलती है तो तुलसी, गुलाब, मनीप्लांट, एलोवेरा, गेंदा लगाएं। लेकिन अगर कम धूप आती है तो स्नेक प्लांट, जीब्रा प्लांट, फर्न्स, पोथोस को चुनें। वहीं छांव वाली बालकनी के लिए शैडो लविंग पौधे जैसे स्पाइडर प्लांट, चाइनीज एवरग्रीन हैं।
प्लांट्स को जरूरत से ज्यादा पानी ना दें। वॉटरिंग के लिए बोतल का इस्तेमाल करें या छोटा झरना कैन यूज करें। जरूरत हो तो पानी स्टोर करने वाले मिट्टी के मिक्स यूज करें।
और पढ़ें - 2024 के सबसे ट्रेंडी प्लांट्स, जो घर की Gardening को कर गए गुलजार
पुरानी बाल्टी, मग, टायर या वुडन क्रेट्स को पेंट कर गमले बना लें। इससे न सिर्फ बजट बचेगा बल्कि यूनिक गार्डन डेकोर मिलेगा।
मिट्टी को पौष्टिक बनाने के लिए घर के किचन वेस्ट से कम्पोस्ट बनाएं। इससे आपके पौधों को खूब पोषण मिलेगा। इससे न केवल कचरा घटेगा बल्कि पौधों की ग्रोथ भी बेहतर होगी।
हर मौसम के अनुसार फूलों और सब्जियों को रोटेट करते रहें। गर्मियों में पोर्टुलुका, बरसात में कोलियस, सर्दियों में गेंदा, पालक आदि उगाएं।