
लाइफस्टाइल डेस्क: वैलेंटाइन डे के लिए अगर आप फैशनेबल ड्रेस सर्च कर रही है तो डिफरेंट कलर ढूढ़ने के बजाय ब्लैक और व्हाइट रंग के कपड़ों से जादू चलाएं। आप बॉडीकॉन ड्रेस से लेकर स्कर्ट तक के ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस लुक चुन सकती हैं। आईए जानते हैं ऐसी ही फैशनेबल ड्रेस के बारे में, जो आपको ड्रेस पसंद करने में मदद करेंगे।
खास मौके के लिए आप भूमिका पेडनेकर के शर्ट और सितारा वाली स्कर्ट लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। आप स्कर्ट लुक के साथ ऑक्सीडाइज ज्वेलरी पहन अपने लुक को चार गुना बढ़ा सकती हैं। आप चाहे तो स्कर्ट लुक के सात सफेद रंग की टॉप पहन सकते हैं। ऐसी ड्रेस आपको आसानी से 1000 रु के अंदर मार्केट में मिल जाएगी।
आप अपने वॉर्डरोब में लूज पोल्का डॉट ड्रेस पहनें। साथ में नॉर्मल सैंडिल पहनने के बजाय लॉन्ग ब्लैक बूट पहनें। साथ में ओपन स्ट्रेट हेयर कर अपने स्टाइल को इनहेंस करें। सटल मेकअप के साथ आप रेड रंग की लिपिस्टिक लगा सकती हैं। आप चाहे तो पोल्का डॉट में शॉर्ट ड्रेस पहन सकती हैं।
आजकल प्लेन ड्रेस के बजाय शॉर्ट स्लीवलेस ड्रेस का खूब फैशन है। आप छोटी ड्रेस के लुक को इनहेंस करने के लिए आप मैचिंग हैंडबैग भी साथ कैरी कर सकते हैं। साथ ही ओपन हेयर और हील पहनकर जलवा बिखेरे।
गोरे+मोटे बाजू दिखेंगे एकदम परफेक्ट, चुनें Rubina Dilaik से 6 Blouse
अगर आपको शॉर्ट या लॉन्ग ड्रेस पहनना नहीं पसंद है तो इस वेलेंटाइन में आप ब्लैक को ऑर्ड सेट पहन भी जलवे दिखा सकती हैं। ऐसे सेट दिखते कुर्ते जैसे हैं लेकिन इनका लुक दिखता बहुत खास है। आप को-ऑर्ड सेट में गोटापट्टी लुक चुन सकती हैं। साथ में ब्लैक कलर के फुटवियर और ब्लैक बैग कैरी करें।
और पढ़ें: रिवीलिंग में नहीं है स्टाइल, ऑफिस के फैशन में चुनें 8 नेकलाइन सूट