ऑफिस से पार्टी तक दिखेगा जलवा ! सलवार सूट संग चुनें 5 Easy Hairstyles

सार

Simple Hairstyles for Kurti: सलवार सूट के साथ पहनने के लिए आसान और खूबसूरत हेयरस्टाइल्स जानें। मेसी ब्रेड से लेकर बबल ब्रेड तक, ये हेयरस्टाइल्स आपके लुक को और भी आकर्षक बना देंगे।

Easy Hairstyle for Salwar Suit: यंग गर्ल्स से लेकर मैरिड वुमन डेली वियर से लेकर ऑफिस तक सलवार सूट पहनती हैं। ड्रेसिंग चाहे जितनी अच्छी क्यों न हो अगर मैचिंग हेयरस्टाइल (Hairstyle) नहीं है तो लुक खिलकर नहीं आता है। आप भी एक जैसी पोनी (Ponytail Hairstyle) बनाकर थक चुकी हैं तो वक्त आ गया है फैशन अपडेट किया जाए। आज हम आपके लिए बिल्कुल आसान हेयर स्टाइल हैं जिसे बनाकर आप हूर से कम तो बिल्कुल नहीं लगेंगी।

1) मेसी ब्रेड हेयर स्टाइल (Messy Braid Hairstyle)

बाल चाहे बड़े हों या फिर छोटे मेसी ब्रेड सभी पर अच्छी लगती है। खास बात है इसे बनाने में ज्यादा वक्त नहीं लगता। आप हैवी सूट या कुर्ती पहन रही हैं तो सोबर ब्रेड बनाएं। अगर आउटफिट सिंपल हैं तो हेयर एक्ससेरीज का इस्तेमाल जरूर करें।

Latest Videos

2) ब्रेड के साथ जूड़ा हेयर स्टाइल ( Bund & Braid Hairstyles easy)

साड़ी-सूट दोनों संग बन हेयर स्टाइल खिलती है। अगर वक्त के साथ कुछ यूनिक चाहती हैं तो इसे चुनें जरूर चुनें। सोनम कपूर ने एक साइड से ब्रेड बनाते हुए इसे जूड़े के साथ अटैच किया है। ये दिखने में जितनी मुश्किल लग रही है बनाने में उतनी ईजी है। आप बन रोलर संग इसे तैयार कर सकती हैं।

3) वेवी हेयर स्टाइल (Wavy Hair for girls)

वेवी हेयर उन गर्ल्स पर ज्यादा अच्छी लगती है जिनके बाल छोटे या फिर मीडियम लेंथ के होते हैं। इस लुक के साथ लॉन्ग इयररिंग्स जरूर कैरी करें जो आउटफिट की खूबसूरती और बढ़ा देंगे।

4) सिंपल ब्रेड हेयर स्टाइल (Simple Braid Hairstyle)

शहनाज गिल ने फ्रंट से फ्लीक्स निकालते हुए ब्रेड के साथ लूज चोटी बांधी है। आप पंजाबी या फिर स्लीवलेस सूट कैरी कर रही हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

5) बबल ब्रेड हेयर स्टाइल (Bubble Braid Hairstyle)

बबल ब्रेड आजकल बहुत ट्रेंड में हैं हालांकि ये हेयर स्टाइल हाई वॉल्यूम हेयर पर खिलती है। आप नॉर्मल पोनी और चोटी से हटकर कुछ चाहती हैं तो ये परफेक्ट है।

 ये भी पढ़ें- Tile Cleaning Tips: टाइल्स के जिद्दी दाग होंगे गायब ! सिर्फ 20 रु में चमकाएं घर

ये भी पढ़ें- छुपेगा गंजापन! पतले बालों में बनाएं ये 8 Easy Hairstyle

Share this article
click me!

Latest Videos

Ram Navami पर दुल्हन की तरह सजी Ahodhya, यहां से क्या ले जाते हैं रामभक्त
गजब अंदाज में CM योगी ने किया कन्या पूजन, शानदार है VIDEO