
Wedding Lehenga Reuse Idea: शादी का लहंगा हो या फिर साड़ी ये हर महिला के लिए सबसे खास आउटफिट होता है। महीनों की तलाश और कई ट्रायल के बाद लहंगा चुना जाता है, लेकिन शादी के बाद यह क्लोसेट या बक्सा में पैक हो कर रह जाता है। वेडिंग साड़ी का इस्तेमाल तो कई दफा हो जाता है, लेकिन हैवी लहंगा बस ऐसे ही रखें-रखें सड़ने लगती है। लेकिन अब वक्त आ गया है, इसे यूज करने का। हम यहां पर कुछ क्रिएटिव आइडिया बताएंगे जिसे आजमाकर अपने महंगे और खूबसूरत लहंगा को फिर से ट्रेंडी तरीकों से पहन सकती हैं।
जरूरी नहीं कि लहंगा को उसी ब्लाउज के साथ पहनें, जिसे आपने शादी के वक्त जोड़ा था। आप अपने ब्राइडल हैवी ब्लाउज की जगह नया मॉर्डन टॉप चुन सकती हैं। आप लहंगा के साथ स्टाइलिश कॉर्सेट टॉप, मेटालिक ब्रालेट, व्हाइट शॉर्ट जिसे फ्रंट से नॉट किया गया हो या फिर सिंपल सिल्क क्रॉप्ड ब्लाउज पहन सकती हैं। कॉन्ट्रास्ट लुक आपको मॉर्डन बनाएगा।
ब्राइडल दुपट्टा काफी हैवी होता है। ऐसे में आप इसे हटाकर अपने ब्राइडल लहंगा के साथ अलग दुपट्टा जोड़ें। ऑर्गेंजा या शिफॉन दुपट्टा, केप-स्टाइल दुपट्टा, बीडेड या सीक्विन श्रग, पर्ल बॉर्डर वाला ट्यूल दुपट्टा कॉन्ट्रास्ट में कैरी करें। ये आपके ब्राइडल लहंगे का पूरा लुक ही बदल देगा।
अगर आप अपने लहंगे को पूरी तरह से बदलना चाहते हैं, तो फिर इसे अनारकली या गाउन में बदल सकती हैं। टेलर के पास जाकर लहंगे का हैवी केन-केन बाहर निकलवाएं और ब्लाउज के साथ सिलवाकर अनारकली बनवा लें। या फिर गाउन का शेप देने को बोलें। इसमें आप जोड़ सकती हैं, शीयरी स्लीव्स, फैंसी बेल्ट।
और पढ़ें: एकादशी व्रत पर दिखें ग्रेसफुल, चुनें रवीना टंडन की तरह येलो साड़ी
अगर ब्लाउज बहुत सुंदर है, तो उसे यूं ही मत छोड़िए। सिंपल साड़ी के साथ स्टाइल करें। प्लाजो के साथ पेयर करें। स्कर्ट के साथ भी इसे पहन सकती हैं। लॉन्ग जैकेट के नीचे फ्यूजन लुक में आप अपने ब्राइडल ब्लाउज का इस्तेमाल कर सकती हैं।
एक बेल्ट आपके पूरे लुक की वाइब बदल देती है। आप अपने लहंगे के साथ बिग साइज में मेटालिक, पर्ल या फिर मैचिंग एंब्रॉयडर्ड बेल्ट ट्राई कर सकती हैं। ये स्कर्ट को स्ट्रक्चर देता है और ओवरऑल स्टाइल को मॉडर्न बनाता है।
इसे भी पढ़ें: सस्ता लहंगा बनेगा लाखटकिया, नीचे पहनें ये 3 टाइप के केन-केन