1st मंथ पहनें 5 Brocade Saree, ससुराल में बहुरानी लगेगी सेठानी

Latest Brocade Saree Designs: रॉयल लुक पाने के लिए ब्रोकैड साड़ियां बेस्ट हैं। फ्लोरल से लेकर मिनिमलिस्ट तक, कई डिजाइन अवेलेबल हैं। शादियों से लेकर ऑफिस पार्टी तक, हर मौके के लिए परफेक्ट।

फैशन डेस्क: ब्रोकैड साड़ियां अपनी रिचनेस और रॉयल फिनिश के लिए जानी जाती हैं। इनके लेटेस्ट डिजाइन्स पारंपरिक और मॉडर्न फैशन का परफेक्ट मैच होते हैं। ब्रोकैड साड़ियां अपने शाही अटैक्शन और डिटेल कढ़ाई के लिए फेमस हैं। ये साड़ियां भारत के पारंपरिक परिधानों में एक स्पेशल प्लेस रखती हैं। इनकी लोकप्रियता के पीछे कई कारण हैं, जिनमें उनकी ऐतिहासिक विरासत से लेकर उनकी रॉयल फिनिश तक। यहां देखें लेटेस्ट ब्रोकैड साड़ी डिजाइन्स की लिस्ट है, जो आपको एकदम खास और शाही लुक देंगी।

1. फ्लोरल ब्रोकैड साड़ी

साड़ी पर गोल्डन या सिल्वर फ्लोरल मोटिफ्स, हल्के और पेस्टल शेड्स के साथ आप फ्लोरल ब्रोकैड साड़ी चुन सकती हैं। इस साड़ी के साथ कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज जैसे ग्रीन-ब्लू या पिंक-गोल्ड पहनें। ऐसी साड़ी डे टाइम इवेंट्स और फेस्टिवल फंक्शन में कमाल लगती हैं।

Latest Videos

गोल-वीनेक को मारो गोली, ब्लाउज-सूट में बनवाएं मॉडर्न Neck Line Designs

2. कंट्रास्ट बॉर्डर ब्रोकैड साड़ी

शादियों और रिसेप्शन पार्टियों की जान बन चुकीं कंट्रास्ट बॉर्डर ब्रोकैट साड़ियां भी परफेक्ट चॉइस हैं। बॉडी एक रंग में और बॉर्डर ब्राइट कंट्रास्ट में, जैसे रेड एंड गोल्ड या ब्लू एंड सिल्वर कलर चुनें। इसे बेल्ट के साथ पहनें और मॉडर्न लुक पाएं।

3. मिनिमलिस्ट ब्रोकैड साड़ी

ऑफिस पार्टीज या फॉर्मल इवेंट्स में मिनिमलिस्ट ब्रोकैड साड़ी अच्छी खासी पसंद की जाती हैं। सिंपल जरी वर्क के साथ हल्के पैटर्न, जैसे स्ट्राइप्स या छोटे बूटे इसमें मिल जाएंगे। स्लीक ब्लाउज और मॉडर्न जूलरी के साथ इसे आप पहनें।

4. डिजिटल प्रिंटेड ब्रोकैड साड़ी

पारंपरिक जरी के साथ डिजिटल प्रिंट का फ्यूजन, खासकर फ्लोरल या एब्सट्रैक्ट डिजाइन्स भी ब्रैकेड साड़ियों में खूब आ रहे हैं। सिंपल जूलरी और न्यूड मेकअप के साथ इसे बैलेंस करें।

5. इंट्रीकेट जाल (जालीदार पैटर्न) ब्रोकैड साड़ी

गोल्डन या सिल्वर जरी से बुने गए पूरी साड़ी पर जाल या जालीदार डिजाइन वाली ब्रोकैड साड़ी परफेक्ट चॉइस होती है। हैवी इयररिंग्स और क्लच के साथ इसे सिंपल रखें। इस तरह की साड़ी लुक में चार चांद लग जाएंगे और ये बहुत ही स्टनिंग लुक देगी।

60s में चुनें ठाठदार डिजाइंस, आ गए एक से एक Silk Gota Patti शरारा

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में नाराज हुए साधु-संतों, पूछा- क्यों लगाए गए भव्य और दिव्य कुंभ के बोर्ड । Mahakumbh
महाकुंभ 2025: विधुर बाबा की कहानी, नेपाल से प्रयागराज वो भी साइकिल से...
संगम के जल से लेकर अद्भुत महासमागम बनने तक, CM Yogi ने बताई महाकुंभ 2025 की तैयारी
महाकुंभ 2025 में क्यों नाराज हुए साधु-संत, हुआ हंगामा । Mahakumbh 2025
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया