सार

Neckline designs latest: ब्लाउज और सूट की खूबसूरती नेकलाइन से आती है। ये 7 ट्रेंडी नेकलाइन डिज़ाइन आपके लुक को स्टाइलिश बना देंगे, चाहे पार्टी वियर हो या फेस्टिव।

फैशन डेस्क: ब्लाउज और सूट का पूरा लुक उनकी नेकलाइन से ही आता है। इसीलिए आपको हमेशा आउटफिट की नेक डिजाइन के साथ खुलकर एक्सपेरिमेंट करना चाहिए। अगर आप बेसिक से हटकर कुछ यूनिक नेकलाइन डिजाइन्स ढूंढ रही हैं, तो हम आपके लिए 7 लेटेस्ट और ट्रेंडी नेकलाइन डिजाइन्स लेकर आए हैं जो लुक को एकदम अलग और स्टाइलिश बना देंगी। ये मॉडर्न नेकलाइन डिजाइन्स ब्लाउज और सूट दोनों के लिए परफेक्ट हैं, इन्हें अपनाने से आपका आउटफिट और स्टाइल एकदम फैशनेबल और ट्रेंडी भी लगेगा। 

1. इल्यूजन नेकलाइन

यह नेकलाइन नेट या शीयर फैब्रिक से तैयार होती है और रियल नेकलाइन को छिपाकर एक इल्यूजन इफेक्ट देती है। इसी वजह से इसे इल्यूजन नेकलाइन डिजाइन कहा जाता है। नेकलाइन पर हल्की कढ़ाई या बीडवर्क इसे और अट्रैक्टिव बनाता है। आप इसे पार्टी वियर ब्लाउज और गाउन-स्टाइल सूट में आजमा सकती हैं।

60s में चुनें ठाठदार डिजाइंस, आ गए एक से एक Silk Gota Patti शरारा

2. शॉल कॉलर नेकलाइन

यह नेकलाइन शॉल की तरह गर्दन को ढकती है और एक घुमावदार कॉलर का लुक देती है। इसे वेलवेट या सिल्क फैब्रिक में के साथ ही आजमाएं। खासतौर पर सर्दियों के फेस्टिव सूट और ब्लाउज के लिए हमेशा ये परफेक्ट रहेगी।

3. स्कैलप्ड नेकलाइन

नेकलाइन के किनारों पर गोटा-पट्टी या लेस ऐड करते हुए आप इसे बनवा सकती हैं। इस नेकलाइन में किनारों पर तरंगों (scallops) का डिजाइन होता है। साड़ी ब्लाउज के साथ ये लॉन्ग कुर्ती सूट के साथ खूब जमेगी।

4. रानी हार नेकलाइन

यह नेकलाइन रानी हार के स्टाइल में डिजाइन की जाती है, जिसमें फ्रंट पर कई लेयर्स या कढ़ाई होती है। इसकी खासियत है कि बिना जूलरी के भी यह खुद में आकर्षक लगेगी। ब्राइडल ब्लाउज और फॉर्मल सूट में यह खूब उभरकर आती है।

5. वन-शोल्डर नेकलाइन

शिफॉन या जॉर्जेट जैसे फ्लोई फैब्रिक के साथ आप इसे आजमाएं। इस डिजाइन में एक शोल्डर खुला और दूसरा पूरी तरह कवर होता है। मॉडर्न ब्लाउज और इंडो-वेस्टर्न सूट के लिए यह सबसे ट्रेंडी है।

6. केप-स्टाइल नेकलाइन

अनारकली सूट और लहंगा ब्लाउज के साथ इस नेकलाइन को आजमाएं। इसके साथ एक हल्का केप अटैच होता है, जो कंधों को ढकता है। केप पर बीडवर्क या थ्रेडवर्क इसे और स्टाइलिश बनाएगा। 

7. बैक नेक टाई-अप

यह डिज़ाइन खासतौर पर बैक नेक पर होता है, जहां पीछे डोरी या रिबन की टाई-अप स्टाइल दी जाती है। इसमें फ्रंट सिंपल और बैक में भारी डिजाइन के साथ ये आता है। 

बन्नो फीकी और भाभी लगेगी तीखी! देवर की शादी में पहनें Banarasi Blouse