रिमझिम बारिश में तन को चमका देंगी सिल्क साड़ियां, बजट में चुनें फैंसी लुक

Published : Jul 23, 2025, 07:19 PM IST
fancy silk sarees for sawan

सार

Silk Sarees: सावन में ट्रेडिशनल और स्टाइलिश लुक के लिए अब महंगी साड़ी की जरूरत नहीं। जानिए 800 से 1000 रु. में मिलने वाली पर्पल, शेडेड और पटोला सिल्क साड़ियों के लेटेस्ट डिजाइन।

Silk Sarees For Sawan: सावन में अब तक अगर आप साड़ियां पसंद नहीं कर पाईं हैं तो हैवी या महंगी साड़ी खरीदने के बजाय आप 800 से हजार रुपए के अंदर सिल्क की सोबर साड़ी खरीद लें। मल्टी कलर से लेकर शेडेड साड़ियां आप कम दाम में खरीद सकती हैं। मनोक्रोम लुक भी आपको गॉर्जियस बना देगा। जानिए सावन में सिंपल सिल्क साड़ी लुक के कुछ डिजाइन के बारे में। 

सावन में पहनें पर्पल सिल्क साड़ी

पर्पल कलर की प्लेन सिल्क साड़ी को खास बना रहा है इसका लेस वाला कटआउट बॉर्डर। साड़ी के साथ पर्पल बैक ब्लाउज का डीप नेकलाइन भी बेहद खास है। आप सावन के लिए प्लेन साड़ी में फैंसी लुक चुन सकती हैं। इसे खास बनाने के लिए डीप स्लीवलेस ब्लाउज जरूर वियर करें।

2 शेड सिल्क साड़ी

एक कलर की साड़ी पहनने के बजाय आप 2 से 3 शेड वाली सिल्क साड़ियां भी सावन के हसीन मौसम में पहन सकती हैं। ऐसी साड़ियों के साथ ब्लैक कलर का बड़ा ब्लाउज वियर किया जा सकता है। आप चाहे तो फुल स्लीव या फिर स्लीवलेस ब्लाउज पहन जलवा बिखेरे। आपको ऐसी साड़ियां ऑनलाइन 800 से हजार रु के अंदर मिल जाएंगी। 

बंधेज पटोला सिल्क साड़ी

सिल्क साड़ियों में आपको और भी ऑप्शन मिल जाएंगे। बंधेज-पटोला सिल्क साड़ी में पिंक के साथ ग्रीन कलर के बॉर्डर का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इसमें हल्का जरी वर्क भी देखने को मिल रहा है जो कि इसकी खूबसूरती दोगुना बढ़ा रहा है। अगर आपका बजट थोड़ा ज्यादा है तो सिल्क की हैवी लुक वाली साड़ियां भी सावन के लिए खरीद सकती हैं। तो सावन में 1 से 2 सिल्क साड़ियां अपने वॉर्डरोब में जरूर लाकर रख लें। 

और पढ़ें: Raksha Bandhan 2025 के लिए बेस्ट हैं रश्मिका मंदाना के 9 सूट डिजाइंस

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कड़ाके की ठंड में भूल जाएंगे हीटर, इन ट्रिक्स से मिनटों में गर्म होगा कमरा, बिल आएगी ज़ीरो
2025 में ये 30+ बेबी नेम रहें बेहद पॉपुलर, देखें लिस्ट और जानें इनका अर्थ