Affordable Gardening Tools: 500Rs में खरीदें यूजफुल गार्डनिंग प्रोडक्ट, आएंगे बहुत काम

Published : Nov 05, 2025, 10:19 PM IST
गार्डनिंग यूजफुल प्रोडक्ट

सार

Gardening Product Tools: गार्डनिंग यूजफुल प्रोडक्ट से अब घर पर बागवानी करना महंगा नहीं पड़ेगा। 500 रुपये से कम में कई यूजफुल गार्डनिंग प्रोडक्ट्स ऑनलाइन मिलते हैं। ये मिनी टूल आपके पौधों की देखभाल को आसान बना देंगे।

अगर आप भी अपने घर की बालकनी या टैरेस पर छोटे-छोटे पौधे लगाना पसंद करते हैं, लेकिन हर बार सोचते हैं कि गार्डनिंग महंगी होती है, तो अब ये सोच बदलने का वक्त आ गया है। आज ऑनलाइन मार्केट में ऐसे कई गार्डनिंग टूल्स और एक्सेसरीज मिलते हैं जो न सिर्फ आपकी पौधों की देखभाल को आसान बनाते हैं, बल्कि 500 रुपये से भी कम कीमत में आ जाते हैं। यानी बिना ज्यादा खर्च किए आप अपनी बागवानी को और भी स्मार्ट, सस्टेनेबल और मजेदार बना सकते हैं। आइए जानें ऐसे 7 यूजफुल गार्डनिंग प्रोडक्ट्स, जो हर गार्डन लवर के काम आएंगे।

मिनी गार्डनिंग टूल सेट (₹299 – ₹499)

अगर आप छोटे गमलों या इनडोर प्लांट्स के साथ काम करते हैं, तो यह टूल सेट आपके लिए जरूरी है। इसमें ट्रॉवेल, ट्रांसप्लांटर, रेक और स्प्रे बॉटल जैसे बेसिक टूल्स मिलते हैं। मिट्टी पलटने, पौधे लगाने और खरपतवार हटाने में मदद करता है। आप इसे Amazon, Flipkart या Meesho पर कई डिजाइनर और मेटल बेस्ड ऑप्शन मिलते हैं।

और पढ़ें -  अथिया शेट्टी के लग्जरी बैग डिजाइंस, 100 साल तक रहेंगे फैशन में!

कोकोपीट ब्रिक्स से बनेंगे प्लांट के बेस्ट फ्रेंड (₹150 – ₹300)

कोकोपीट नारियल के छिलके से बना एक नेचुरल ग्रोइंग मीडियम है। यह मिट्टी को सॉफ्ट, एरेटेड और वॉटर-रिटेनिंग बनाता है। पौधों को जड़ से मजबूत बनाता है और ओवरवॉटरिंग से बचाता है। ये बहुत सस्टेनेबल और एनवायरनमेंट-फ्रेंडली भी है।

सेल्फ-वॉटरिंग प्लांट पॉट्स (₹250 – ₹450)

अगर आप ऑफिस या घर के कामों में बिटी रहते हैं और पौधों को रोज पानी नहीं दे पाते, तो ये सेल्फ-वॉटरिंग पॉट्स बेस्ट हैं। ये पॉट्स नीचे लगी रेजरवॉयर से अपने आप पौधे को जरूरत के हिसाब से पानी देते हैं। मॉडर्न और मिनिमल डिजाइन के कारण डेकोर में भी चार चांद लगा देते हैं।

ऑर्गेनिक लिक्विड फर्टिलाइजर (₹199 – ₹499)

पौधों की हेल्दी ग्रोथ के लिए ऑर्गेनिक लिक्विड फर्टिलाइजर जरूरी है। इसमें नीम, सीवीड और बोनमील जैसे नेचुरल इंग्रेडिएंट्स होते हैं जो पौधों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं। ये केमिकल-फ्री होने से इनडोर प्लांट्स के लिए सेफ है।

और पढ़ें -  सिल्वर जूलरी में रखें ये छोटा पैकेट, जानें 5 मेंटेनेंस ट्रिक

स्प्रे बॉटल या प्रेशर स्प्रेयर (₹100 – ₹300)

पौधों को नमी और कीट नियंत्रण दोनों के लिए स्प्रे की जरूरत होती है। इन बॉटल्स से पौधों पर हल्की मिस्ट की तरह पानी या नीम ऑयल स्प्रे किया जा सकता है। डिजाइन टिप: कलरफुल बॉटल्स से गार्डन भी और फ्रेश दिखता है।

ग्लव्स और गार्डनिंग एप्रन (₹250 – ₹400)

बागवानी करते समय हाथ गंदे या कटने से बचाने के लिए वॉटरप्रूफ ग्लव्स जरूरी हैं। यूज़: मिट्टी या फर्टिलाइज़र हैंडल करते समय स्किन को प्रोटेक्ट करता है। अगर आप पॉटिंग बार-बार करते हैं, तो जेबों वाला एप्रन बेहद काम का रहेगा।

सीड पैक्स और हर्ब ग्रो किट्स (₹199 – ₹499)

घर में ही तुलसी, धनिया, पालक या एलोवेरा उगाना चाहते हैं? तो ये हर्ब ग्रो किट्स आपके लिए परफेक्ट हैं। यूज़: सीड, मिट्टी और पॉट तीनों चीजें एक ही पैक में मिलती हैं। ये बच्चों के साथ बागवानी सिखाने के लिए भी शानदार आइडिया है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

भांजे की शादी में मामी का जलवा, चुनें उर्वशी रौतेला से ब्लाउज
बर्थडे का न करें इंतजार, पति से करें टिश्यू साड़ी की डिमांड