लहंगा बाजार में 3 हजार से शुरू है ट्रेंडी और Latest Bridal Collection, जानें कैसे पहुंचे यहां

Published : May 06, 2025, 04:14 PM ISTUpdated : May 06, 2025, 04:15 PM IST
Chandni Chowk Lehenga Market

सार

Collection of Lehenga: दिल्ली के चांदनी चौक में ट्रेंडी और लेटेस्ट लहंगे और साड़ियां सस्ते दामों में मिलती हैं। शादियों के सीजन में खरीदारी के लिए यह बाज़ार सबसे बेहतरीन जगह है।

Chandni Chowk Lehenga Market: दिल्ली के बाजार देशभर में ट्रेंडी और लेटेस्ट कलेक्शन के लिए मशहूर हैं। जब कोई भी पर्यटक दिल्ली आता है तो वह शॉपिंग करने के लिए दिल्ली के बाजारों में जरूर जाता है। चांदनी चौक में एक ऐसा बाजार भी है, जहां साड़ियों और लहंगों के लिए बेहद मशहूर बाजार लगता है। लोग इसे लहंगा बाजार के नाम से भी जानते हैं। यहां आपको ट्रेंडी और लेटेस्ट खूबसूरत साड़ियां और डिजाइनर लहंगे आसानी से मिल जाएंगे। इस बाजार में आपको महंगे से महंगे और सस्ते से सस्ते लहंगे मिल सकते हैं। खास तौर पर शादियों के सीजन के लिए आप यहां से सस्ते में शॉपिंग कर सकते हैं।

चांदनी चौक में कहां से खरीदें लहंगा-साड़ी (Where to buy lehenga-saree in Chandni Chowk)

आपको यहां हर तरह के डिजाइनर लहंगे आसानी से मिल जाएंगे। अगर आप अपनी पसंद का कोई लहंगा बनवाना चाहते हैं तो वह आपको यहां मिल जाएगा। बताएं आपको कि लहंगा और साड़ियां खरीदने के लिए लोग यहां देशभर से आते हैं।

सभी डिजाइन लेटेस्ट और खूबसूरत हैं (All designs are latest and beautiful)

इस मार्केट में लहंगा, साड़ी, क्रॉप टॉप, शरारा और गरारा के सबसे ट्रेंडिंग और लेटेस्ट डिजाइन उपलब्ध हैं। यहां फैंसी लहंगे काफी पसंद किए जा रहे हैं, जिनकी कीमत 3,000 रुपये से लेकर 40,000 रुपये तक है। आजकल साड़ियों में जिरकॉन साड़ियां और बनारसी पैटर्न की साड़ियां काफी लोकप्रिय हैं, जिनकी कीमत 250 रुपये से लेकर 30,000 रुपये तक है। वहीं, शरारा और गरारा की कीमत 1,200 रुपये से लेकर 13,000 रुपये तक है।

यहां कैसे पहुंचें (How to reach here)

यहां पहुंचने के लिए आपको दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पकड़नी होगी और चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा। गेट नंबर 2 से बाहर निकलते ही आपको 2 मिनट की दूरी पर लहंगा बाजार मिलेगा। यह बाज़ार रविवार को बंद रहता है। सुबह 11:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक खुला रहता है।

PREV

Recommended Stories

फ्रंट छोड़ बैक का करेंगे दीदार, लंबे बालों में लगाएं 6 यूनिक एक्सेसरीज
कड़ाके की ठंड में भूल जाएंगे हीटर, इन ट्रिक्स से मिनटों में गर्म होगा कमरा, बिल आएगी ज़ीरो