
जब भी बात बनारसी साड़ियों की होती है, तो आंखों के सामने भारी, चौड़े बॉर्डर और मोटे जरी वर्क वाली साड़ियां आ जाती हैं। दादी-नानी के समय की ये बनारसी साड़ियां जितनी शाही दिखती थीं, उतनी ही भारी भी होती थीं। कई बार इन्हें संभालना मुश्किल हो जाता था, खासकर गर्मियों और लॉन्ग फंक्शन में। लेकिन अब फैशन में आया है नए जमाने की बनारसी टिश्यू साड़ी का दौर, जो दिखने में उतनी ही रॉयल और ट्रेडिशनल लगती है, लेकिन पहनने में बेहद हल्की और आरामदायक होती है।
बनारसी टिश्यू साड़ी दरअसल बनारसी बुनाई की ही एक खास शैली है, जिसमें कपड़े के ताने-बाने में महीन मेटैलिक धागों का इस्तेमाल होता है। इसका फैब्रिक टिश्यू जैसा हल्का और फ्लोइंग होता है, लेकिन उस पर बने जरी या सिल्वर-गोल्ड थ्रेड वर्क के कारण यह बहुत रिच और ग्रैंड लुक देती है। ये साड़ियां इतनी हल्की होती हैं कि शादी-ब्याह के फंक्शन में घंटों पहने रहने पर भी बोझ महसूस नहीं होता।
और पढ़ें - जन्माष्टमी के लिए 7 येलो ब्लाउज डिजाइन, पूजा में लगेंगे शुभ भी सुंदर भी
पहला कारण हल्कापन है। जहां पुरानी बनारसी साड़ी पहनने पर कंधे और कमर में वजन महसूस होता था, वहीं टिश्यू बनारसी साड़ी इतनी लाइटवेट होती है कि आप पूरे कॉन्फिडेंस और आराम से कैरी कर सकती हैं। दूसरा कारण है मॉर्डन डिजाइंस और कलर पैलेट। आजकल पीच, पिंक, मिंट ग्रीन, पेस्टल येलो जैसे शेड्स में भी बनारसी टिश्यू साड़ियां मिल रही हैं, जो नए जमाने की महिलाओं को ट्रेडिशनल के साथ फैशन फील भी देती हैं। तीसरा कारण इनका शाही लुक है। हल्की होते हुए भी ये देखने में उतनी ही रॉयल लगती हैं जितनी दादी-नानी की भारी बनारसी साड़ियां।
यह सबसे क्लासिक डिजाइन है जिसमें साड़ी का पूरा फैब्रिक हल्का टिश्यू होता है और किनारे पर गोल्डन जरी का चौड़ा बॉर्डर बना होता है। यह साड़ी शादी या पूजा में पहनने पर बहुत शाही और ग्रेसफुल लगती है।
और पढ़ें - सगाई में बनाएं 5 ब्राइडल हेयरस्टाइल, मंगेतर की नहीं हटेगी नजर
आजकल पेस्टल रंग बहुत ट्रेंड में हैं। मिंट ग्रीन, बेबी पिंक, पेस्टल पीलू या लैवेंडर रंग की बनारसी टिश्यू साड़ी पर सिल्वर जरी वर्क करवाएं। यह मॉडर्न और ट्रेडिशनल का परफेक्ट मिक्स है और डे फंक्शन में बेहद सुंदर दिखती है।
इस डिजाइन में पूरी साड़ी पर मल्टीकलर बूटी वर्क किया होता है। पीला, गुलाबी, हरा और नीला रंग इसमें छोटे-छोटे फूलों या पत्तों की तरह उभरा होता है। यह डिज़ाइन खासकर हल्दी, मेहंदी या संगीत के मौके के लिए परफेक्ट है।
ओम्ब्रे शेड्स का फैशन इन दिनों बहुत ट्रेंडिंग है। इसमें साड़ी का रंग ऊपर से नीचे जाते-जाते बदलता रहता है। जैसे ऊपर पिंक और नीचे गोल्डन, या ऊपर पीच और नीचे क्रीम। ओम्ब्रे टिश्यू साड़ी आपको बिल्कुल नया और स्टनिंग लुक देगी।
कुछ बनारसी टिश्यू साड़ियों में पल्लू पर कुंदन या जरदोजी का हल्का वर्क होता है। यह साड़ी शादी और रिसेप्शन के लिए बेस्ट रहती है क्योंकि इसमें ट्रेडिशनल और रॉयल टच दोनों शामिल रहते हैं।
स्ट्राइप पैटर्न का फैशन कभी पुराना नहीं होता। हल्के गोल्डन या सिल्वर टिश्यू फैब्रिक पर बारीक स्ट्राइप डिजाइन बहुत रॉयल और स्लिम लुक देता है। यह ऑफिस फंक्शन से लेकर पूजा तक, हर जगह आपको ग्रेसफुल दिखाएगी।