Trash Reuse Hacks: घर का कचरा-कूड़ा दोबारा करें इस्तेमाल, 4 चाइनीज हैक आएंगे काम

Published : Dec 01, 2025, 01:55 PM IST
कचरा-कूड़ा रीयूज हैक

सार

Kitchen waste recycling hacks: इन 4 चाइनीज तकनीकों को अपनाकर आप रोज का कचरा-कूड़ा दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे घर साफ रहेगा, पौधे हेल्दी रहेंगे, क्लीनर और खाद की बचत होगी और आप भी जीरो-वेस्ट लाइफस्टाइल की तरफ कदम बढ़ा पाएंगे।

घर में रोज जितना कचरा निकलता है, अगर उसे सही तरीके से इस्तेमाल कर लिया जाए, तो न सिर्फ घर साफ-सुथरा रहेगा बल्कि आपका पैसा भी बचेगा। चीन (China) में माना जाता है कि घर का 50% कचरा दोबारा यूज में लाया जा सकता है, बस तरीका सही होना चाहिए। इसी सोच पर बेस्ट 4 चाइनीज जीरो-वेस्ट (Zero Waste China Hacks) यहां बताए गए हैं, जो बेहद आसान और हर घर के लिए यूजफुल हैं।

चाइनीज किचन वेस्ट कम्पोस्टिंग 

चीन की किचन गार्डनिंग में वेजिटेबल स्क्रैप यानी छिलकों को सबसे कीमती माना जाता है। घर में निकलने वाले आलू, गाजर, लौकी, टमाटर, खीरा, पालक, पत्ता गोभी के छिलकों को एक कंटेनर में इकट्ठा करें। इसमें थोड़ा सा मिट्टी डालें और हर लेयर पर पानी का छिड़काव करें। 10–15 दिन में यह प्योर ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर बन जाता है, जो फूल और मनी प्लांट को तेजी से बढ़ाता है। इसके लिए आपको बाजार से कोई खाद खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती।

और पढ़ें -  ट्रेडिशनल में लगें 100 टका ग्रेसफुल, चुनें कृति सेनन सी 5 हेयरस्टाइल

राइस वॉटर क्लीनिंग ट्रिक 

चाइनीज घरों में चावल धोने का पानी कभी नहीं फेंका जाता। इसमें मौजूद स्टार्च फर्श और बर्तनों को नेचुरल शाइन देता है। पहले वॉश का गाढ़ा पानी एक बोतल में भर लें।उसमें थोड़ा सा नींबू का रस डालें। इसे किचन सिंक, स्लैब और स्टील बर्तनों पर इस्तेमाल करें। रिजल्ट इतना क्लीन और ग्लॉसी आता है कि महंगे क्लीनर की जरूरत ही नहीं रहती।

कार्डबोर्ड बॉक्स से बनाएं ड्रॉअर डिवाइडर

चीन में कचरे से क्रिएटिव स्टोरेज बनाना बड़ी ट्रेंडिंग प्रैक्टिस है। अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसी ऑनलाइन शॉपिंग के बॉक्स फेंकने की बजाय आप उनसे ड्रॉअर डिवाइडर, मेकअप ऑर्गेनाइजर, स्टेशनरी बॉक्स और अंडर-गारमेंट सेपरेटर को आसानी से बना सकते हैं। बस बॉक्स को स्ट्रिप्स में कट करें और मनचाहे साइज के सेक्शन बना दें। इससे आपका अलमारी और वॉशरूम बेहद साफ और सेट दिखेगा।

और पढ़ें -  पॉल्यूशन-प्रूफ स्किन केयर, सर्दियों में 6 टिप्स से रखें चेहरे क्लीन और ग्लोइंग

प्लास्टिक बोतलों से बनाएं सेल्फ-वॉटरिंग प्लांटर

चीन के अर्बन होम्स में प्लास्टिक बॉटल प्लांटर बहुत कॉमन हैं। आप भी 1 या 2 लीटर की बोतल को बीच से काटकर ऊपर वाले हिस्से को उल्टा करके नीचे की बेस पर रखें।बीच में कपड़ा या कॉटन की स्ट्रिप डाल दें, जो पानी सोखता रहे। ऊपर मिट्टी भरकर अपने पसंद का प्लांट लगा दें। यह सेल्फ-वॉटरिंग सिस्टम है, जिसमें पौधा खुद जरूरत भर पानी लेता है और आपकी देखभाल आधी हो जाती है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Winter Session में MPs का फैशन जलवा: प्रियंका गांधी से लेकर चिराग पासवान तक दिखें स्टाइलिश लुक में
छोटे हाथ दिखेंगे थोड़े ज्यादा लंबे! पहनें Sanya Malhotra से 6 ब्लाउज डिजाइन