अब बजट में स्टाइलिश क्रिसमस पार्टी आउटफिट ! रिक्रिएट करें ये लुक्स

Christmas Outfits Women 2024: क्रिसमस पार्टी के लिए आउटफिट आइडियाज। बॉलीवुड एक्ट्रेस से इंस्पायर्ड होकर स्टाइलिश ड्रेस, जंपसूट, साड़ी और स्कर्ट चुनें। देखें कलेक्शन। 

 

फैशन डेस्क। क्रिसमस (Christmas 2024) का पर्व दुनियाभर में धूमधाम से मनाया जाता है। ऑफिस में क्रिसमस पार्टी है लेकिन आउटफिट को लेकर अभी तक परेशान हैं तो अब टेंशन फ्री हो जाइए। दरअसल, हम आपके लिए बॉलीवुड हसीनाओं से इंस्पायर्ड कई आउटफिट आइडियाज लाये हैं। जिसे रिक्रिएट कर फैशनेबल डीवा से कम नहीं लगेंगी। इतना ही नहीं ये फैशन के साथ ठंड से भी बचाकर रखेंगे। तो चलिए जानते हैं तो क्रिसमस आउटफिट आइडियाज (Christmas Party Outfits) के बारे में-

1) रेड जंप सूट

2024 में जंप सूट बॉलीवुड एक्ट्रेस का फेवरेट रहा। ये ठंड के हिसाब से ज्यादा रिवीलिंग भी नहीं होता पर क्लासी लुक देता है। आप भी कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो अनन्या पांडे जैसा रेड जंपसूट पहनें। एक्ट्रेस ने इसे बैकलेस लुक में वियर किया है हालांकि आप चाहे तो इसे फुल नेक पर खरीदें। ऑनलाइन-ऑफलाइन 1500-3000 रु तक एक से बढ़कर शानदार रेड जंपसूट मिल जायेंगे।

2) रेड बॉडीकॉन ड्रेस

फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए बॉडीकॉन ड्रेस से बेस्ट कुछ नहीं होता है। ऑफिस पार्टी में फैशन क्वीन दिखना है तो जाह्नवी कपूर सी रेड बॉडीकॉन गाउन ट्राई करें। आउटफिट में लेस वर्क है। जहां शोल्डर ब्रॉड रखते हुए नेकलाइन फ्लॉन्ट की गई है। एक्ट्रेस ने नो जूलरी लुक अपनाते हुए वाइब्रेंट मेकअप किया है। आप ऑनलाइन 4-5 हजार ऐसी ड्रेस खरीद सकती हैं।

3) शॉर्ट ड्रेस

क्रिसमस पर ज्यादातर लोग रेड कलर पहनना पसंद करते हैं लेकिन लीग से हटकर कुछ पहनना चाहती हैं तो पलक तिवारी सी थ्री डी फ्लोरल वर्क ब्रेस्ड शॉर्ट ड्रेस चुनें। ये बहुत क्लासी लुक दे रही है। आजकल थ्री वर्क डिमांड में भी है। एक्ट्रेस ने फंकी जूलरी, हील्स और ओपन हेयर संग लुक कंप्लीट किया है।

4) पेंसिल स्कर्ट विद टॉप

क्रिसमस पर वाइब्रेंट कलर ज्यादा पसंद किये जाते हैं। इस बार क्यों न ग्रीन आउटफिट पहना जाये। आलिया भट्ट की तरह आप भी पेसिंल स्कर्ट विद क्रॉप टॉप ट्राई करें। बाजार में पेसिंल स्कर्ट लॉन्ग-शॉर्ट दोनों वैरायटी में मिल जायेगी। जिसे आप ब्रालेट या फिर स्लीवलेस टॉप संग पहनें। आप इसे 2-3 हजार रुपए में रिक्रिएट कर सकती हैं।

5) क्रिसमस पर पहनें साड़ी

वेस्टर्न से हटकर आप क्रिसमस पर सुहाना खान सी रेड साड़ी पहन सकती हैं। एक्ट्रेस ने प्लेन रेड साड़ी को हैवी लुक देते हुए कोर्सेट ब्लाउज स्टाइल किया है जो बहुत खूबसूरत लग रहा है। आप भी इस फेस्टिवल देसी तड़का लगाना चाहती हैं तो इसे चुनें। ऐसा आउटफिट आप 2000-2500 रु तक रिक्रिएट शानदार लग सकती हैं।

ये भी पढ़ें- नई दुल्हन की साड़ी लगेगी शाही, जब चुनेंगी Ankita Lokhande से ज्वेलरी Look

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December